‘अमीबा की तरह है NDA गठबंधन, इसकी कोई शेप नहीं’, BJP पर बरसे उद्धव

हिंगोली ,

शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने NDA की तुलना अमीबा से करते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA का कोई निश्चित आकार (शेप) नहीं है. विपक्षी गठबंधन को “घमंडिया” और “इंडियन मुजाहिदीन” कहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि NDA को “घमा-एनडीए” (घमंडिया एनडीए) कहा जाना चाहिए. महाराष्ट्र के हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव से यह पूछा कि वह विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’के साथ हैं या बीजेपी के साथ.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में राष्ट्रवादी पार्टियां शामिल हैं, जो देश में लोकतंत्र की रक्षा करना चाहती हैं. लेकिन NDA में शामिल होने वाली अधिकांश पार्टियों में ऐसे लोग शामिल हैं, जो दूसरी पार्टियों को तोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा एनडीए अमीबा की तरह है, जिसका कोई निश्चित आकार नहीं है.

KCR बीजेपी के साथ या ‘INDIA’ के, साफ करें रुख
पूर्व मुख्यमंत्री ने बीआरएस प्रमुख केसीआर से यह तय करने को कहा कि वह देश के लिए लड़ रहे हैं या भाजपा का समर्थन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में चुनावी राजनीति में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे बीआरएस का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर यदि आप देश के साथ हैं, तो विपक्षी गठबंधन में शामिल हों या खुले तौर पर भाजपा के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करें, इस तरह वोटों का बंटवारा न करें.

BRS की स्थिति अच्छी नहींः ठाकरे
उद्धव ने कहा कि बीआरएस को पहले खुद को देखना चाहिए, वह अच्छी स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘विपक्षी गुट पीएम मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि देश की खातिर एकजुट हुआ है. बता दें कि विपक्षी गठबंधन की बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है. ठाकरे 31 अगस्त को नेताओं के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे.

भारत-पाक मैच की अनुमति को लेकर कही ये बात
उद्धव ने अहमदाबाद में आगामी विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की अनुमति देने के लिए भी बीजेपी सरकार की आलोचना की. भाजपा पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ”आया राम गया राम” वाली पार्टी है.

‘महाराष्ट्र सरकार डबल इंजन की सरकार नहीं, मालगाड़ी है’
मुझे बीजेपी कैडर पर दया आती है, जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए अथक परिश्रम किया. ऐसा कहा जा रहा था कि यह डबल इंजन वाली सरकार है और अब अजित पवार का तीसरा इंजन जुड़ गया है. मुझे आश्चर्य है कि और कितने इंजन जोड़े जाएंगे. ये तो मालगाड़ी है

About bheldn

Check Also

दिल्लीः 400 साल पुराने बारापूला ब्रिज के पास झुग्गियां हटाने की प्रक्रिया शुरू, PWD ने दिया अल्टीमेटम, BJP का विरोध

नई दिल्ली, दिल्ली के 400 साल पुराने मुगलकालीन बारापूला ब्रिज के पास बनीं झुग्गियों को …