‘गदर 2’ के बचाव में उतरे सनी देओल ने नफरत फैलाने वालों को दिया जवाब, कहा- इतनी गंभीरता से न लें इसे

तारा सिंह उर्फ सनी देओल की दहाड़ के आगे अच्छे-अच्छे पस्त हो रहे हैं। ‘गदर 2’ ने 16 दिन में करीबन 439 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अब ‘बाहुबली 2’ और ‘पठान’ का रेकॉर्ड तोड़ने की होड़ में लगी हुई है। जहां आधे से ज्यादा पब्लिक इसकी तारीफ करते नहीं थक रही है। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इसके बारे में नेगेटिव बातें कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान को लेकर काफी कुछ कह रहे हैं। अब इन्हीं सब पर सनी देओल ने रिएक्ट किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में लोगों से कहा कि वह इस मूवी को इतनी गम्भीरता से न लें।

सनी देओल, अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा, गौरव चोपड़ा, सिमरत कौर जैसे तमाम सितारों से सजी ‘गदर 2’ ने दो हफ्तों में झंडे गाड़ दिए। अच्छे और बुरे दोनों तरह के इसको रिएक्शन्स मिल रहे। अब ‘बीबीसी एशियन नेटवर्क’ को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने अपना भी पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ये फिल्म एंटी-पाकिस्तान नहीं है। उन्होंने दावा किया कि दोनों देशों के बीच नफरत पॉलिटिकल चीज है। क्योंकि अंत में वहां इंसानियत है और दोनों तरफ से लोग एक ही मिट्टी के बने हैं। एक्टर ने ये भी कहा कि उन्होंने इस मूवी में किसी को नीचा नहीं दिखाया है और तारा सिंह का किरदार उस तरह का इंसान हीं है।

न्यूज चैनल्स पर उठाए सनी देओल ने सवाल
सनी देओल ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति में लोग वोट के नजरिए से नहीं, बल्कि दुनिया को देखना शुरू करें। इसके अलावा उन्होंने उस पर भी रिएक्ट किया, जिसमें कहा गया कि जहां विलेन बने मनीष वाधवा मूवी में एक हिंसक एक्ट करते हैं, वहीं दूसरी तरफ बैकग्राउंड में कलमा सुनाई देता है। सनी देओल ने कहा कि इस फिल्म को इतना भी गम्भीरता से नहीं लेना चाहिए। बहुत सारी बकवास सोशल मीडिया पर चल रही है। साथ ही न्यूज चैनल्स पर भी वाहियात बातें हो रही हैं, जिससे सभी चीजों पर उसका असर हो रहा है। लेकिन सिनेमा एंटरटेनमेंट के लिहाज से है और जाहिर तौर पर सिनेमा का विस्तार भी है। क्योंकि आप अपने किरदारों को इसी तरह चाहते हैं। अगर वो वैसे नहीं हैं, तो आप उनका आनंद नहीं उठा पाते।

सनी देओल की आने वाली फिल्में
सनी देओल के करियर की ‘गदर 2’ सबसे सफल और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके पहले उनकी कोई भी फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है। इसके अलावा खबर है कि Gadar 3 भी आएगी। मगर उसके बारे में अभी सबने चुप्पी साध रखी है। इसके अलावा एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘बाप’ बनाएंगे। साथ ही कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिस पर वह काम शुरू करेंगे। उस पर बात चल रही है।

About bheldn

Check Also

क्या सच में भोला और शंकर थे आतंकियों के नाम? IC 814 वेब सीरीज से कितनी अलग है सच्चाई

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘IC 814: The Kandahar Hijack’ का सोशल मीडिया पर …