UP: मामूली विवाद के बाद दबंगों ने कर दी महिला ग्राम प्रधान की पिटाई, पांच गिरफ्तार

आजमगढ़,

यूपी के आजमगढ़ में विवाद के बाद कुछ लोगों ने महिला ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी जिसका वीडिया अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.दरअसल रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रास्ते को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के बाद गांव के दबंगों ने महिला प्रधान को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. इस घटना को लेकर इलाके में लोग आक्रोशित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक दबंगों द्वारा आए दिन मारपीट की जाती है लेकिन स्थानीय पुलिस से लेकर अधिकारियों तक से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. आरोप है कि आए दिन गांव के कुछ दबंग किसी न किसी बहाने महिला ग्राम प्रधान को पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर प्रताड़ित करते हैं.पीड़ित महिला ग्राम प्रधान ने अपना दुख जाहिर करते हुए बताया कि रास्ते में छज्जा दिए जाने के विवाद को लेकर इस बार झगड़ा हुआ है. दबंग लोगों ने हमें बुरी तरह से पीटा है. जब भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जाते हैं तो मेरी बातों को नहीं सुना जाता है.

महिला ग्राम प्रधान ने कहा, ‘दबंग पैसे वाले हैं, पैसा खर्च कर मामले को रफा दफा कर देते हैं, आज फिर दबंगों के साथ सड़क पर बना रहे छज्जे को लेकर विवाद हुआ जिसमें लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को बुरी तरह से मारा पीटा है.’ पीड़ित महिला ने कहा, ‘इसकी शिकायत करने हम फिर थाने पर आए हैं, अगर इस बार कार्रवाई नहीं हुई तो सिर्फ एसपी ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाएंगी.’

उन्होंने कहा, ‘इस इलाके में महिलाओं के साथ जिस तरह का अत्याचार हो रहा है, इस पर हम कार्रवाई चाहते हैं. महिला ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने स्थानीय थाने को केस दर्ज करने का आदेश दिया.’ एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर नामजद 7 लोगों में से पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

About bheldn

Check Also

दिल्लीः 400 साल पुराने बारापूला ब्रिज के पास झुग्गियां हटाने की प्रक्रिया शुरू, PWD ने दिया अल्टीमेटम, BJP का विरोध

नई दिल्ली, दिल्ली के 400 साल पुराने मुगलकालीन बारापूला ब्रिज के पास बनीं झुग्गियों को …