मंत्री जी आ रहे हैं… आनन-फानन बाराबंकी में मिट्टी के ऊपर ही बना डाली 10 KM लंबी सड़क!

बाराबंकी

यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को बाराबंकी पहुंचना था. लेकिन सड़क खराब थी. ऐसे में उनके पहुंचने से पहले ही विभाग के अफसरों ने काम चलाऊ सड़क बना दी. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि इसके लिए न तो सड़क की धूल साफ की गई न ही मिट्टी. बिना साफ-सफाई के ही आनन-फानन में सड़क का डामरीकरण करा दिया गया, ताकि मंत्री जी के सामने नंबर बढ़ाया जा सके. फिलहाल, सड़क निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियरों ने गलती मान कर सुधार करने की बात कही है.

इतना ही नहीं जब पीडब्ल्यूडी मंत्री बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के बाद वहां से निकले तो लंच पैक लूटने वालों में होड़ मच गई. किसी तरह कार्यकर्ताओं ने हालात को काबू में किया. जिस वक्त ये घटना हुई आसपास मीडिया के कैमरे मौजूद रहे.

मानक विहीन रोड का निर्माण
बता दें कि रविवार (27 अगस्त) को बाराबंकी में जिले के प्रभारी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद दौरे पर आए थे. उनके आगमन से पहले आव-भगत में जुटे विभाग के अफसरों ने धूल, मिट्टी बिना साफ किए ही आनन फानन में सड़क का डामरीकरण करा दिया, वो भी कई किलोमीटर तक. जिसको लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है. वायरल हो रही फोटोज में दिखाया गया है कि कैसे मिट्टी के ऊपर डामर डालकर सड़क बनाया जा रहा है.

मंत्री के दौरे से पहले सड़क का निर्माण
इसको लेकर सड़क के निर्माण व मरम्मत कार्य के जिम्मेदार विभाग पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर काफी गड्ढे हो गए थे. इसको देखते हुए सूरतगंज-हेतमापुर सड़क के मरम्मत का कार्य AE व JE के द्वारा कराया गया, जिसकी लंबाई करीब 10 किलोमीटर है. मजदूरों से गलती हुई होगी, संज्ञान लेकर इस गलती को सुधारा जाएगा.

वहीं, जब मंत्री जितिन प्रसाद बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर वहां से निकले तो लंच पैकेट को लेकर अफरातफरी मच गई. दरअसल, बाढ़ पीड़ितो से मिलकर उन्हें राहत सामग्री वितरित की गई थी लेकिन मंत्री के जाते ही लंच पैक को लूटने की होड़ मच गई. इस दौरान जिले के आलाधिकारी और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

About bheldn

Check Also

छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने गई महिला को पुलिस ने बनाया वेश्यावृत्ति का आरोपी!

चेन्नई, चेन्नई में एक महिला छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने गई थी. महिला …