नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश कभी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे था, लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभाग और संगठनों में 51,000 से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए हमने बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवा देश की सेवा करना चाहते हैं। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला है। मैं उन्हें इस अमृत काल में भारत के लोगों का ‘अमृत रक्षक’ कहता हूं। वे बोले कि फार्मा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे…ऑटोमोबाइल उद्योग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में ये दोनों उद्योग (फार्मा और ऑटोमोबाइल) और विकसित होने वाले हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि पर्यटन क्षेत्र से 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान होने की संभावना है, जिससे युवाओं के लिए 13-14 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहाकि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। वे बोले- “जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ देता हूं।”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में B20 शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। बिजनेस 20 (B20) तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 25 अगस्त 2023 से शुरू हुआ है। इसमें करीब 55 देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि इस बार भारत में त्योहारों का सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है। यह जश्न चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने का है। भारत के चंद्र मिशन की सफलता में ISRO ने अहम भूमिका निभाई है
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए है। यह उत्सव नवप्रवर्तन के बारे में है। यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है। B20 बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अफ्रीकी संघ को G20 का स्थायी सदस्य बनने का न्योता दिया है।