मुल्तान ,
एशिया कप 2023 की शुरुआत रिकॉर्ड जीत के साथ शानदार अंदाज में हुई. इस टूर्नामेंट का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार शतक जमाए. इसके दम पर पाकिस्तान टीम ने 238 रनों के अंतर से रिकॉर्ड जीत दर्ज की.
मैच में नेपाल टीम को 343 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में पूरी टीम 23.4 ओवर में 104 रनों पर ही ढेर हो गई. सोमपाल कामी ने 28, आरिफ शेख ने 26 और गुलशन झा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
शादाब ने 4 विकेट लेकर नेपाल को पटका
पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर शादाब खान ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए. इस तरह पाकिस्तान ने एशिया कप में धमाकेदार जीत के साथ खाता खोला. बता दें कि नेपाल पहली बार एशिया कप खेल रही है. जबकि पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम है.
पाकिस्तान की अपने घर में रिकॉर्ड जीत
पाकिस्तान की यह अपने घर में रनों के लिहाज से वनडे फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 18 साल पहले इंग्लैंड को कराची वनडे में 165 रनों के अंतर से हराया था. अब बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कराची वनडे 15 दिसंबर 2005 को हुआ था.
ओवरऑल वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तानी टीम ने वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत 18 अगस्त 2016 को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन वनडे में दर्ज की थी. तब पाकिस्तान ने आयरलैंड को उसी के घर में 255 रनों के अंतर से हराया था.
वनडे में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत (रनों में)
Vs आयरलैंड, डबलिन में 255 रनों से जीते
Vs जिम्बाब्वे, बुलावायो में 244 रनों से जीते
Vs नेपाल, मुल्तान में 238 रनों से जीते
Vs बांग्लादेश, ढाका में 233 रनों से जीते
Vs श्रीलंका, शारजाह में 217 रनों से जीते
नेपाल की पारी के अपडेट्स…
– लगातार गिरते विकेट के कारण नेपाल की टीम जरा भी संभल नहीं सकी और 104 रनों पर आकर ढेर हो गई. टीम सिर्फ 23.4 ओवर ही खेल सकी. लेग स्पिनर शादाब खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
– मैच पर अब पाकिस्तान ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. नेपाल की टीम ने 90 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. टीम के टॉप-5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं.
– तीन विकेट के बाद आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने नेपाल टीम को संभाला. दोनों ने टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचाया. साथ ही चौथे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप भी की.
– नेपाल ने 14 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. इस बार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने झटका दिया. उन्होंने आसिफ शेख को शिकार बनाया. आसिफ 5 रन ही बना सके.
– नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर में शाहीन शाह आफरीदी की शुरुआती 2 गेंदों पर 2 चौके जरूर लगाए. मगर उसके बाद आफरीदी ने कुशल भुर्टेल और उसके बाद कप्तान रोहित पौडेल को शिकार बनाया.
बाबर और इफ्तिखार ने जमाए शतक
इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 6 विकेट गंवाकर 342 रन बनाए. मैच में बाबर आजम ने एक बार फिर अपना ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया और तूफानी शतक जमाया. बाबर ने 131 गेंदों पर 151 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 67 गेंदों पर शतक पूरा किया था.
बाबर के बाद इफ्तिखार अहमद ने भी अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 67 गेंदों पर यह शतक जमाया. इफ्तिखार के करियर का यह पहला शतक रहा. उन्होंने मैच में 71 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली. एक समय पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 124 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब बाबर-इफ्तिखार ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 214 रनों की साझेदारी की.
पाकिस्तान टीम की पारी की हाइलाइट्स
– बाबर के बाद इफ्तिखार अहमद ने भी अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 67 गेंदों पर यह शतक जमाया. इफ्तिखार के करियर का यह पहला शतक रहा. इन दो शतकों के बदौलत पाकिस्तान टीम ने मैच में 6 विकेट गंवाकर 342 रन बनाए.
– बाबर आजम ने एक बार फिर अपना ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया और तूफानी शतक जमाया. उनकी यह सेंचुरी 109 गेंदों पर आई. इसके साथ ही बाबर ने इफ्तिखार अहमद के साथ 5वें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी भी पूरी की.
– पाकिस्तान को 124 रनों पर चौथा झटका लगा. नेपाल के स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने ने आगा सलमान को कैच आउट कराया. सलमान ने 5 रन बनाए.
– नेपाल ने जबरदस्त फील्डिंग की और पाकिस्तान को 111 रनों पर तीसरा झटका दिया. मोहम्मद रिजवान 44 रन बनाकर रनआउट हुए.
– नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने इमाम-उल-हक (5) को रन आउट किया, पाकिस्तान का स्कोर 25 हुआ था.
– पाकिस्तान को 21 रन के स्कोर पर लगा पहला झटका लगा है. फखर जमां 14 रन बनाकर करन केसी की गेंद पर विकेटकीपर आसिफ शेख को कैच थमा बैठे.