मऊ
घोसी विधानसभा उपचुनाव में तीसरे दिन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चुनाव कार्यालय पर मीडिया को बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में रही अराजकता, गुंडों. माफियाओं और बहू-बेटी की इज्जत आबरू पर बुरी नजर रखने वालों को प्रमोट करने का काम किया है।
कल सपा की मीटिंग में स्थानीय जनता का आशीर्वाद बिल्कुल भी प्राप्त नहीं था। बाहर के जनपदों से भीड़ इकट्ठा हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचा है। इंडिया गठबंधन पर भी उन्होंने जमकर हमला किया।