इधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांगी माफी, उधर लोकसभा से निलंबन रद्द हुआ

नई दिल्‍ली

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का निलंबन रद्द हो गया है। लोकसभा सचिवालय ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें चौधरी के निलंबन को रद्द करने की घोषणा कर दी है। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की ओर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से अधीर का निलंबन रद्द करने की सिफारिश करने के बाद यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर सदन में दिए गए अपने भाषण पर खेद जताया। इसके बाद समिति ने आज ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से उनका निलंबन रद्द करने की सिफारिश की थी।

About bheldn

Check Also

तीन राज्यों में करारी शिकस्त से ‘इंडिया’ गठबंधन में घटा कांग्रेस का कद, लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर नहीं चलेगी मनमा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हिंदी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, …