नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का निलंबन रद्द हो गया है। लोकसभा सचिवालय ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें चौधरी के निलंबन को रद्द करने की घोषणा कर दी है। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की ओर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से अधीर का निलंबन रद्द करने की सिफारिश करने के बाद यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर सदन में दिए गए अपने भाषण पर खेद जताया। इसके बाद समिति ने आज ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से उनका निलंबन रद्द करने की सिफारिश की थी।