रक्षाबंधन पर BJP सांसद सरोज पांडेय ने CM भूपेश बघेल को भेजी राखी, चुनाव में भैया पर कैसे करेंगी हमले

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी बीच राजनीतिक गलियारे में राजनीति से इतर बेहद खूबसूरत रंग देखने को मिला है। रक्षाबंधन के मौके पर विपक्षी बीजेपी की सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी है। इसके लिए सीएम ने भी बीजेपी सांसद को शुक्रिया कहा है। बदले में भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय को रिटर्न गिफ्ट भी भेजा है। साथ ही इसकी भेजे गए तोहफे की तस्वीर को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है। मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं। आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई।’ भूपेश बघेल की ओर से सरोज पांडेय को ड्राई फ्रूट्स की थाली और शॉल भेजा गया है। शॉल पर छत्तीसगढ़ी हस्तकला का काम दिख रहा है।

About bheldn

Check Also

ओवैसी की नियुक्ति पर बिफरी BJP, शपथ ग्रहण का बहिष्कार, राज्यपाल से स्पीकर चुनाव रोकने को कहा

हैदराबाद: तेलंगाना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया …