जितनी जल्दी हो सके इस देश को छोड़े अमेरिकी नागरिक, बाइडन प्रशासन ने क्यों जारी किया अलर्ट

पोर्ट-ओ-प्रिंस

अमेरिका ने बुधवार को कैरेबियाई देश हैती में मौजूद अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। हैती में अमेरिकी दूतावास ने अपने अलर्ट में कहा है कि इस देश में मौजूद अमेरिकी नागरिक जितनी जल्दी हो सके देश को छोड़ दें। अलर्ट में हैती में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा और बुनियादी ढांचों पर हमले का अलर्ट जारी किया गया है। हैती में बढ़ती हिंसा के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि हत्याएं आम बात हो गई हैं। राजनीतिक उथल-पुथल के कारण कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। रही सही कसर प्राकृतिक आपदा ने पूरी कर दी है। हैती हाल में ही कई बार भीषण भूकंप से प्रभावित हुआ है।

अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी में क्या कहा?
अमेरिकी दूतावास ने अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए एक बयान में कहा कि हैती में अमेरिकी नागरिकों को जितनी जल्दी हो सके वाणिज्यिक या निजी परिवहन के माध्यम से हैती छोड़ देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हैती में बढ़ते गैंगवार ने एक विनाशकारी मानवीय संकट पैदा कर दिया है, जिससे देश भर में लगभग 200,000 लोग विस्थापित हो गए हैं और लगभग 5.2 मिलियन लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है। हैती की लगभग आधी आबादी इस हिंसा की चपेट में आ चुकी है।

दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर चुका है अमेरिका
इस महीने की शुरुआत में, आसपास के क्षेत्र में गोलीबारी के कारण राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस में अमेरिकी दूतावास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इसे बाद में संक्षिप्त रूप से शुरू किया गया है, लेकिन दूतावास के अधिकतर ऑपरेशन अब भी बंद है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस पहले ही हैती में मानवीय संकट को लेकर चेतानी दे चुके हैं। उन्होंने जुलाई में हैती का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह वक्त हैती को भुला देने का या उसके लोगों के प्रति एकजुटता को कमजोर करने का नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा था कि हैती में हर दूसरा व्यक्ति घोर गरीबी में जी रहा है, भुखमरी का और पेयजल संकट का सामना कर रहा है।

About bheldn

Check Also

मध्य पूर्व से अमेरिका का सफाया कर देंगे… ईरान के सर्वोच्च नेता ने बाइडन प्रशासन को क्यों धमकाया?

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने अमेरिका को खुलेआम चेतावनी दी है। उन्होंने …