भारत रत्न वापस कर दो…’, ऑनलाइन गेम‍िंग पर घ‍िरे सच‍िन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के इस MLA ने समर्थंकों संग किया प्रदर्शन

मुंबई,

क्रिकेट के भगवान सच‍िन तेंदुलकर ऑनलाइन गेम‍िंग को प्रमोट करने पर न‍िशाने पर आ गए हैं. मास्टर-ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर के ख‍िलाफ गुरुवार को उनके मुंबई में मौजूद घर के बाहर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन महाराष्ट्र के न‍िर्दलीय विधायक बच्चू कडू और उनके समर्थकों ने किया.

बच्चू कडू ने प्रदर्शन को लेकर कई फोटो ट्व‍िटर पर शेयर किए. उन्होंने कई ट्ववीट कर प्रदर्शन की वजह भी बताई. बच्चू ने ल‍िखा, “भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से बार-बार पेटीएम फर्स्ट गैम्बल‍िंग विज्ञापनों को बंद करने का अनुरोध किया. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. हम तेंदुलकर के खिलाफ नहीं हैं लेकिन एक भारत रत्न व्यक्ति के लिए यह अशोभनीय है. या तो उन्हें विज्ञापन बंद कर देना चाहिए या फिर भारत रत्न लौटा देना चाहिए”

कौन हैं बच्चू कडू, जिन्होंने तेंदुलकर के ख‍िलाफ मोर्चा खेला?
ओमप्रकाश बाबाराव कडु (बच्चू कडू) महाराष्ट्र के अचलपुर से विधान सभा के एक स्वतंत्र सदस्य हैं. अचलपुर विधानसभा क्षेत्र अमरावती (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का एक हिस्सा है. वह 2004 से 2019 तक लगातार चार बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए हैं. बच्चू वर्तमान में अपने खिलाफ एक मामले में दो साल की सजा काट रहे हैं. इससे पहले भी बच्चू कडू ने सच‍िन तेंदुलकर को ऑनलाइन गेम‍िंग को लेकर धमकाया था. उन्होंने सच‍िन तेंदुलकर को लीगल नोटिस भेजने की बात कही थी.

About bheldn

Check Also

आमदनी अठन्नी, कर्जा डेढ़ रुपया… इस देश पर है जीडीपी से तीन गुना ज्यादा कर्ज

नई दिल्ली: अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद जापान दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी …