फिर भिड़े श्रीलंका-बांग्लादेशी खिलाड़ी, लाइव मैच में घटिया हरकत, अंपायर ने किया शांत

पालेकल

पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश और श्रीलंका की क्रिकेट टीम जब भी एक दूसरे से टकराती है तो खिलाड़ियों के बीच टशन देखने को जरूर मिलता है। दोनों टीमों के बीच नागीन डांस वाले वाक्ये को भला कैसे भुलाया जा सकता है। कभी बांग्लादेशी टीम जीत के जश्न में मैदान पर नागिन डांस करते हुए श्रीलंकाई प्लेयर को चिढ़ाते हैं, तो कभी श्रीलंकाई टीम ने भी बांग्लादेश से अपना बदला पूरा कर उसी के अंदाज में उसे जवाब देते हुए दिखे।

ऐसे में भला एशिया कप 2023 में ऐसा कैसे हो सकता है कि बांग्लादेश और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच टशन देखने को ना मिले। दोनों टीमें पालेकल में टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रही है। मुकाबले में बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 164 रन ही बना सकी। लक्ष्य का बचाव करने उतरी बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भी श्रीलंका को शुरुआती झटका देकर दमदार आगाज किया।

हालांकि इस बीच शरीफुल इस्लाम के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज की बहस हो जाती है। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी जुबानी जंग देखे को मिली, लेकिन समय रहते अंपायर ने आकर बीच बचाव कर मामले को शांत किया। इसके बाद फिर खेल को आगे बढ़ाया जा सका। हालांकि अब यह मैच के बाद रेफरी ही यह तय करेंगे कि इस बहसबाजी के दौरान किसी गलती है और किसे सजा मिलेगी।

बांग्लादेश के लिए शंटो ने खेली अर्धशतकीय पारी
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश की बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही है। हालांकि टीम के लिए नजमुल हसन शंटो ने जरूर 89 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 122 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 7 चौके भी लगाए। शंटो के अलावा तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़ों को पार सके। हैरानी की बात यह है कि बांग्लादेश की पारी में एक भी छक्का नहीं लग सका।

श्रीलंका ने लिए मथीशा पथिराना ने लिए 4 विकेट
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा महेश तिक्षाणा ने भी दो विकेट हासिल किए। वहीं धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाग्ले और दासुन शनाका के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

About bheldn

Check Also

बांग्लादेश ने किया कमाल, न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 150 रन से पीटा

सिलहट: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 …