क्‍या I.N.D.I.A अलायंस ने सबसे पेंचीदा मसला सुलझा लिया है? सीट शेयरिंग पर राहुल गांधी का बयान कर रहा है इशारा

नई दिल्‍ली

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के तेवर आक्रामक दिख रहे हैं। वह अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कड़ी टक्‍कर देने के लिए हर गुणा-गणित लगाने में जुटा है। विपक्षी गठबंधन के लिए सबसे बड़ा पेंच सीट शेयरिंग का रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कुछ अहम बातें कही हैं। इससे संकेत मिलता है कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सामने ज्‍यादातर सीटों पर विपक्ष संयुक्‍त उम्‍मीदवार उतारने के मूड में है। हर लोकसभा सीट के लिए यही स्‍ट्रैटेजी होगी। I.N.D.I.A अलायंस के दलों ने इस बात को महसूस किया है कि बीजेपी के सामने उनके लचर प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह उनका खेमों में बंटा होना है। राहुल गांधी ने मंच से गारंटी के साथ कहा है कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी का चुनाव जीत पाना असंभव है। राहुल की हर बात को बीजेपी का खेमा भी ध्‍यान से सुन रहा होगा। जिस तरह का विपक्षियों का जमावड़ा है, वह उसे कतई हल्‍के में नहीं ले सकती है।

बीजेपी के साथ ज्‍यादातर लोगों के मन में I.N.D.I.A अलायंस को लेकर कई सवाल रहे हैं। उनमें से एक सीट शेयरिंग को लेकर भी है। इसके केंद्र में कांग्रेस है। हालांकि, अब राहुल सहित उसके नेता इस ओर इशारा कर रहे हैं जैसे उनके पास इसका ठोस फॉर्मूला है। उनके बयानों से दिख रहा है कि शायद उन्‍होंने इसका समधान निकाल लिया है। पार्टी इसे लेकर धीरे-धीरे अपने पत्ते खोल रही है। निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए यह अच्‍छी खबर नहीं है।

60 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है I.N.D.I.A
मुंबई में I.N.D.I.A अलायंस की बैठक के अंत में राहुल गांधी ने कुछ अहम बातें कहीं। उन्‍होंने कहा कि I.N.D.I.A में शामिल घटक दल देश की 60 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर वे एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत असंभव हो जाएगी। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक के बाद राहुल गांधी बोले, ‘दो प्रमुख बातें हैं। पहली यह कि एक समन्वय समिति और इस समन्वय समिति के अंतर्गत समितियां होंगी। दूसरी बात यह है कि हम सीट-बंटवारे पर सभी चर्चाओं और निर्णयों में तेजी लाएंगे। उन्हें जल्द से जल्द पूरा करेंगे।’ उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी में कहा, ‘यह स्टेज 60 फीसदी भारतीय जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है। अगर इस मंच पर सभी पार्टियां एकजुट हो गईं तो भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव हो जाएगा’

400 सीटों पर खड़े हो सकते हैं संयुक्‍त उम्‍मीदवार
I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों ने अगले लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने का संकल्प लिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस बीच मुंबई में हुई बैठक में पास हुआ प्रस्ताव सोशल मीडिया पर शेयर किया। पोस्ट में कांग्रेस नेता ने लिखा- जहां तक संभव होगा, वहां तक वे एक-साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर अलग-अलग राज्यों में चर्चा तत्काल शुरू की जाएगी। जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाएगा। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

ऐसी बातें चल रही हैं कि 400 सीटों पर विपक्ष की तरफ से संयुक्त उम्मीदवार हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर बीजेपी को कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। आने वाले चुनाव में उसकी राह आसान नहीं होने वाली है।

About bheldn

Check Also

‘जेल की सलाखें केजरीवाल का हौसला कमजोर नहीं कर सकतीं’, तिहाड़ से रिहाई के बाद BJP पर बरसे दिल्ली CM

नई दिल्ली, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. जेल …