संसद के विशेष सत्र 5 दिन के लिए सितम्बर में

भोपाल

केंद्र सरकार ने गुरुवार31 अगस्त को संसद का विशेष सत्र बुलाने की ऐलान किया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की जानकारी दी है, यह संसद का स्पेशल सेशन 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि विशेष सत्र नए संसद भवन में होगा और इसमें पांच बैठकें होगीं। इस खबर के आने से राजनीतिक गलियारों में इस सत्र के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य हैं सभी अनुमान लगाने में जुटे हैं।

ज्योतिषाचार्य सुभाष सक्सेना की नजर में स्वतंत्र भारत के चार्ट के अनुसार चंद्र महादशा में शुक्र का अन्तर चल रहा हैं और यह दोनों गृह स्त्री प्रधान गृह हैं इसलिए महिला आरक्षण बिल आने की पूरी सम्भावना हो सकती हैं। चंद्र का गोचर भी शुक्र से केंद्र और कोण में हैं तथा स्वतंत्र भारत चार्ट में सातवे स्थान पर हैं। बीजेपी सरकार अपने कई इलेक्शन मैनिफेस्टो में एक देश एक चुनाव के बारे में बोल चुकी हैं अर्थात इस मुद्दे पर भी बिल लाया जा सकता हैं।

About bheldn

Check Also

श्राद्ध में ब्राह्मण के गोमांस नहीं खाने पर 21 पीढ़ियां नरक में जाने का दावा गलत, मनुस्मृति में ऐसा कहीं नहीं है

नई दिल्ली: मनुस्मृति पर राजनीति चलती रहती है। एक मनुस्मृति के विरोध में बोलता है …