नई दिल्ली,
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 88.55 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 85.55 डॉलर प्रति बैरल हैं. हालांकि, भारत में कच्चे तेल की कीमत 87.65 डॉलर प्रति बैरल बनी हुई है. इस बीच भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज, 2 सितंबर के नए रेट जारी कर दिए हैं.
दरअसल, भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 2 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के विभिन्न शहरों में वाहन ईंधन के भाव जस के तस हैं. बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में तेल के भाव अलग होते हैं.
महानगरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव?
दिल्ली (Delhi Petrol Price): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई (Mumbai Petrol Price): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता (Kolkata Petrol Price): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई (Chennai Petrol Price): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली-एनसीआर में क्या है तेल का भाव?
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है.