पटना
मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार पटना लौट आए हैं। उनके साथ तेजस्वी यादव भी थे। पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर तगड़ा अटैक किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है। विपक्ष की एकता से ये खतरा महसूस कर रहे हैं। मुझे पहले से ही शक है कि ये पहले चुनाव करा देंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ‘वन नेशन, वन इनकम’ करना चाहिए। पहले लोगों के साथ आर्थिक न्याय करें।
‘I.N.D.I.A. की बैठक बहुत अच्छी रही’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में मुंबई की बैठक को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. की बैठक बहुत अच्छी रही है। अब हम सब मिलकर लड़ेंगे। 5 तरह के कामों के लिए कमेटी बन गई है। केंद्र सरकार बहुत कुछ कर रही है, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की बात हो रही है। ये तो पहले भी होता था, ये बहुत अच्छा है। बहुत सी चीजें पहले होती थी, जनगणना भी हर 10 साल पर होती थी, लेकिन बीजेपी नहीं कराया, ये तो होना चाहिए था।
सीएम नीतीश का केंद्र पर निशाना
सीएम नीतीश ने कहा कि मुंबई में विपक्षी एकता गठबंधन की बैठक में इन सब मुद्दों पर भी बात हुई। मुझे पहले से ही शक है कि केंद्र सरकार पहले चुनाव करा देंगे। विपक्ष की एकता से ये खतरा महसूस कर रहे हैं। केंद्र सरकार बहुत घबराहट में है। नीतीश कुमार सरकार ने जातीय जनगणना का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर कहा कि जो चीज करना चाहिए था वो नहीं कर रहे।
स्कूली छुट्टियों में कटौती पर क्या बोले नीतीश
इस दौरान सीएम नीतीश से बिहार के सरकारी स्कूलों में त्योहारी छुट्टियों की संख्या कम करने को लेकर सवाल किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने में क्या गलत है?… हम चाहते हैं कि बच्चों को समय पर अच्छी शिक्षा मिले।
तेजस्वी ने की ‘वन नेशन, वन इनकम’ की डिमांड
उधर तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि जनता जो मजबूत विकल्प चाहती थी, वो विकल्प हम तैयार कर रहे हैं। INDIA गठबंधन की समन्वय समिति बन गई है। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से पहले उन्हें ‘वन नेशन, वन इनकम’ करना चाहिए। पहले लोगों के साथ आर्थिक न्याय करें। बीजेपी के लोग पूरे देश पर कब्जा करना चाहते हैं।