सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया… I.N.D.I.A के सहयोगी ने ही कांग्रेस का बढ़ाया सिरदर्द, बीजेपी बोली- किससे लड़ रहे?

नई दिल्ली

सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के सीएम के बेटे और मंत्री उदयनिधि मारन के बयान को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तमिलनाडु के खेल विकास और युवा कल्याण मामले के मंत्री उदयनिधि मारन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते। हमें उन्हें खत्म करना है। तमिलनाडु के मंत्री के इस बयान पर बीजेपी से लेकर साधु-संत भड़क गए। इतना ही नहीं इस पूरे मामले को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते। हमें उन्हें खत्म करना है। सनातनम भी ऐसा ही है। सनातनम का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है।
उदयनिधि स्टॉलिन, मंत्री, तमिलनाडु

स्टॉलिन के बेटे की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण
बीजेपी नेता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत अब सामने आ गई है…अभी कुछ दिन पहले हमने काशी तमिल संगमम का आयोजन किया था। तमिलनाडु के हर गांव में भगवान विश्वनाथ का स्मरण किया जाता है। ‘सनातन’ शाश्वत है, इससे कुछ नहीं होने वाला इन राजनीतिक टिप्पणियों के साथ ऐसा होता है। वहीं, बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि एमके स्टालिन भारत गठबंधन के एक मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और अन्य भारतीय गठबंधन के सदस्यों को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा होना चाहिए निंदा की।

सनातन धर्म से लड़ रहा I.N.D.I.A?
इस मामले में रामजन्म भूमि से जुड़े मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि ‘सनातन धर्म’ को किसी भी कीमत पर मिटाया नहीं जा सकता। ‘सनातन धर्म’ सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा। वह (उदयनिधि स्टालिन) ‘सनातन धर्म’ का वास्तविक अर्थ नहीं समझते हैं, वह जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल गलत है। आचार्य ने कहा कि सनातन धर्म आदि से आया है और अंत तक रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी माता-पिता की सेवा करता है, वह सनातन धर्म के अनुसार है। इस मामले में आचार्य चक्रपाणी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल जितने भी लोग हैं वो बीजेपी या मोदी से नहीं लड़ रहे हैं। ये लोग सनातन धर्म से लड़ रहे हैं।

मैं अपने कहे हर शब्द पर दृढ़ता से कायम हूं।’ मैंने उत्पीड़ितों और हाशिये पर पड़े लोगों की ओर से बात की, जो सनातन धर्म के कारण पीड़ित हैं।
उदयनिधि मारन, विवाद के बाद ट्वीट

बचाव में उतरी कांग्रेस
कांग्रेस की तरफ से डीएमके नेता उदयनिधि मारन के बयान का बचाव किया गया है। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म’ पर की गई टिप्पणी को नरसंहार के आह्वान के साथ जोड़ना एक “शरारतपूर्ण बात” है। तमिलनाडु के शिवगंगा से सांसद ने कहा कि सनातन धर्म एक जाति-पदानुक्रमित समाज के लिए कोड है।इसके लिए लड़ने वाले लोग विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग से आते हैं जो इस पदानुक्रम के लाभार्थी हैं।

उदयनिधि ने दी सफाई
तमिलनाडु सीएम के बेटे और मंत्री उदयनिधि मारन ने अपने बयान को लेकर सफाई दी। उदयनिधि ने कहा कि मैंने कभी भी सनातन धर्म का पालन करने वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान नहीं किया। सनातन धर्म एक ऐसा सिद्धांत है जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटता है। सनातन धर्म को उखाड़ना मानवता और मानव समानता को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि मैं अपने कहे हर शब्द पर दृढ़ता से कायम हूं।’ मैंने उत्पीड़ितों और हाशिये पर पड़े लोगों की ओर से बात की, जो सनातन धर्म के कारण पीड़ित हैं।

मैं सनातन धर्म और उसके समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव पर गहन शोध करने वाले पेरियार और अंबेडकर के व्यापक लेखन को किसी भी मंच पर प्रस्तुत करने के लिए तैयार हूं। डीएमके की तरफ से भीइस पूरे मामले पर बयान आया है। डीएमके प्रवक्ता सर्वन्नन अन्नादुरई का कहना है कि हम ‘सनातन धर्म’ को खत्म करना चाहते हैं जो जातिगत कठोरता को कायम रखता है। वे चाहते हैं कि यह जातिगत पदानुक्रम जारी रहे। डीएमके एक प्रगतिशील पार्टी है जो इन प्रतिगामी दृष्टिकोणों को दूर करना चाहती है।

About bheldn

Check Also

69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चार साल से कोर्ट कचहरियों में चक्कर लगा रहे 69000 …