‘अहंकार और सत्ता की भूख के लिए…’, सहवाग ने लिया गंभीर से पंगा! सुनाई खरी-खरी

नई दिल्ली,

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं. वो एशिया कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं. इसी बीच भारत-नेपाल मैच (4 सितंबर) के दौरान गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे थे.

बात में गंभीर ने सफाई दी है कि दर्शकों में कुछ पाकिस्तानी भी थे, जो भारत के खिलाफ नारे लगा रहे थे और कश्मीर का मुद्दा उठा रहे थे. उनको ही गंभीर ने यह इशारा किया था. बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हैं.

‘मेरी राजनीति में कतई दिलचस्पी नहीं है’
मगर अब इस पूरे मामले के बीच में पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने सीधे तौर पर इस मुद्दे का जिक्र नहीं किया और ना ही गंभीर का नाम लिया. मगर माना जा रहा है कि बगैर नाम लिए ही सहवाग ने गंभीर से पंगा ले लिया. सहवाग ने मंगलवार (5 सितंबर) को कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में आने से बचना चाहिए और जो राजनीति में उतरते हैं वे केवल ‘अहंकार और सत्ता की भूख’ के लिए ऐसा करते हैं.
सहवाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मेरी राजनीति में कतई दिलचस्पी नहीं है. पिछले दो चुनावों में दोनों बड़ी पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया था. मेरा मानना है कि फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों को राजनीति में नहीं उतरना चाहिए, क्योंकि अधिकतर अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए राजनीति में आते हैं.’

सहवाग ने फैन को जवाब देते हुए ये बात कही
वीरू ने कहा, ‘लोगों के लिए मुश्किल से वास्तविक समय निकाल पाते हैं. कुछ अपवाद हो सकते हैं लेकिन अधिकतर पीआर के लिए ऐसा करते हैं. मुझे क्रिकेट से जुड़े रहना और कमेंट्री करना अच्छा लगता है तथा मेरी अंशकालिक सांसद बनने की कतई इच्छा नहीं है.’

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर कहा था कि उसका मानना है कि विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग को गौतम गंभीर से पहले सांसद बनना चाहिए था. सहवाग ने इसी फैन को जवाब देते हुए अपनी बात कही.

क्या हुआ था गौतम गंभीर के साथ एशिया कप में?
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत-नेपाल मैच के बीच में गंभीर मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान कुछ फैन्स ने कोहली और धोनी के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर ने फैन्स को मिडिल फिंगर दिखाई. इस पर काफी विवाद भी उपजा.

मगर इसके बाद गंभीर ने मीडियाकर्मियों से सफाई देते हुए कहा, ‘पहली बात तो यह है कि जो सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है, वो सच नहीं होता हैं. वहां लोग अपनी तरफ से जो दिखाना चाहते हैं, वो दिखाते हैं. जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि यदि आप एंटी इंडिया स्लोगन (भारत के खिलाफ नारे) लगाएंगे, अगर आप यह बोलेंगे कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद या फिर कश्मीर के बारे में बात करेंगे तो बंदा किसी प्रकार से तो रिएक्ट करेगा या फिर हंसकर चला जाएगा.’

सांसद गंभीर ने कहा, ‘यही कारण है कि वहां 2-3 पाकिस्तानी लोग थे. जो हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोल रहे थे और कश्मीर के बारे में बोल रहे थे. मैं अपने देश के बारे में या देश के खिलाफ कुछ सुन नहीं सकता हूं. अगर आप व्यक्तिगत भी गालियां देंगे तो क्या लगता है कि मैं हंसकर चला जाऊं? मैं ऐसा नहीं हूं. आप मैच देखने आए हैं तो अपने देश को सपोर्ट कीजिए. इसमें राजनीतिक कुछ भी मत कीजिए.’ बता दें कि गंभीर एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं.

About bheldn

Check Also

मठाधीश और माफिया में कोई बहुत ज्‍यादा फर्क नहीं होता… मंगेश एनकाउंटर को लेकर योगी पर भड़के अखिलेश

लखनऊ: सुल्‍तानपुर एनकाउंटर को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री योगी …