‘अगर INDIA गठबंधन अपना नाम भारत कर दे, तो क्या ये देश का नाम BJP कर देंगे’, केजरीवाल का सवाल

नई दिल्ली,

जी-20 के लिए जिन नेताओं को प्रेसिडेंट का पत्र भेजा गया है, उनमें प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है. वहीं इसको लेकर जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन अपना नाम बदलकर भारत कर देगा तो क्या सरकार देश का नाम बदलकर बीजेपी कर देगी.

अरविंद केजरीवाल ने पहले तो कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इसको लेकर सिर्फ खबर सुनी है. उन्होंने कहा, “ऐसा क्यों किया जा रहा क्योंकि INDIA अलायंस का नाम है हमारा. अगर अलायंस का नाम INDIA है तो वो देश का नाम कैसे बदल देंगे. कल अगर हम BHARAT अलायंस रख लें तो क्या ये भारत का नाम बदलकर बीजेपी कर देंगे.”

मुद्दे को डायवर्ट कर रहे हैं: केजरीवाल
दिल्ली सीएम ने कहा कि हमारा देश इतना पुराना है और इसका नाम इसलिए चेंज करने की सोच रहे है क्योंकि इनको लग रहा है कि INDIA अलायंस के नाम से इनका वोट कम हो जाएगा. ये बौखला गए है. सिर्फ मुद्दे को DIVERT कर रहे हैं.

वन नेशन-वन इलेक्शन से जनता को क्या फायदा?
केजरीवाल ने कहा कि ऐसे ही वो वन नेशन-वन इलेक्शन लेकर आ गए हैं. बताइए इससे जनता को क्या फायदा है. इससे बस उन्हें ही फायदा है. हर छह महीने में जनता के बीच में जाना पड़ता है और इसके लिए जनता के लिए कुछ काम करना पड़ता है. मैं कह रहा हूं कि अगर देश में एकसाथ चुनाव हुए तो पांच साल बाद सिलेंडर पांच हजार रुपये का मिलेगा.

कैसे सामने आई देश का नाम बदलने की बात?
देश का नाम बदलने की बात आखिर आई कहां से, दरअसल मंगलवार को सुबह सामने आया कि भारत ने प्रेसीडेंसी G20 ने नया हैंडल G-20 भारत लॉन्च किया है. यह G20 का अतिरिक्त X (ट्विटर) अकाउंट होगा. इसके तहत G20 से संबधित टिप्पणियां और सूचनाएं भारत के आधिकारिक नाम से जारी की जाएंगी.

रात्रिभोज के निमंत्रण पर भी दर्ज हुआ भारत
इसी तरह दूसरी खबर है कि राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 डिनर के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजा है, वह भी ‘भारत के राष्ट्रपति’ (President of Bharat) के नाम से भेजा है. जबकि अभी तक इसके लिए सामान्य प्रचलन में President of India ही प्रयोग किया जाता रहा है. इस बारे में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि, ‘तो ये खबर वाकई सच है… राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है. इसकी पुष्टि करते हुए निमंत्रण पत्र की एक तस्वीर भी सामने आई है. यह निमंत्रण एक मंत्री के नाम पर आया है, जिस पर ‘भारत के राष्ट्रपति’ दर्ज है.

About bheldn

Check Also

KCR की जाएगी सत्ता, कांग्रेस बनाएगी सरकार, पढ़ें- बीजेपी और ओवैसी की पार्टी को कितनी सीट

नई दिल्ली, तेलंगाना में गुरुवार 30 नवंबर को हुई वोटिंग के साथ पांच राज्यों के …