चीन, अडानी, महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर पर भी हो चर्चा… सोनिया गांधी विशेष सत्र से पहले लिखेंगी PM मोदी को चिट्ठी

नई दिल्ली

सरकार ने अब तक संसद के आगामी विशेष सत्र के मेन एजेंडे का खुलासा नहीं किया है। इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगी और उन प्रमुख मुद्दों के बारे में बताएंगी जिन पर पार्टी चर्चा चाहती है। इस बारे में मंगलवार को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक में फैसला लिया गया।

कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन INDIA गुट के नेताओं को इस फैसले से अवगत कराया, जिन्होंने तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गठबंधन के नेताओं मुलाकात की। कुछ नेताओं ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में खड़गे को सभी सदनों के नेताओं के हस्ताक्षर के साथ विपक्षी गठबंधन की ओर से लिखना चाहिए। पर कांग्रेस इच्छुक थी कि सोनिया गांधी सभी दलों की ओर से लिखें, जिस पर बाद में अन्य दल सहमत हो गए।

इन मुद्दों को सदन में उठाने पर जोर
एक विपक्षी नेता ने हालांकि जोर देकर कहा कि यह न तो संयुक्त पत्र होगा और न ही INDIA गठबंधन की ओर से। इसे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष द्वारा अपने लेटरहेड पर लिखा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि पत्र में सोनिया गांधी महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर की स्थिति, अडानी प्रकरण में ताजा खुलासे, चीन के साथ सीमा गतिरोध और संघीय ढांचे पर हमले जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगी। सूत्रों ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान इन मुद्दों को सदन में उठाने पर विपक्षी दलों के बीच सहमति है।

एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार और India-भारत राजनीतिक विवाद के बढ़ने के साथ, कांग्रेस एक काउंटर- नैरेटिव स्थापित करना चाहती हैं क्योंकि सरकार ने 18 सितंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय विशेष सत्र के एजेंडे को अभी तक स्पष्ट नहीं किया है। खड़गे ने कहा, ”सरकार पहली बार बिना एजेंडा बताए विशेष सत्र बुला रही है। किसी भी विपक्षी दल से किसी से सलाह नहीं ली गई या सूचित नहीं किया गया। यह लोकतंत्र चलाने का तरीका नहीं है।”

कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ पर हुई। मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा के सी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, मनीष तिवारी, शशि थरूर और गौरव गोगोई मीटिंग में मौजूद थे। बाद में, गठबंधन के नेताओं ने खड़गे के आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने कहा कि दोनों बैठकों में India-भारत मुद्दे पर चर्चा हुई।

About bheldn

Check Also

रिजर्वेशन पर पीएम मोदी ने चला दांव जिसका 2024 में दिखेगा सीधा असर!

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) दक्षिण के राज्‍यों में अपनी पकड़ को ढीला नहीं …