अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला नेता पर दिनदहाड़े हमला, कार लेकर फरार हुए बंदूकधारी

नई दिल्ली

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में भारतीय और श्रीलंकाई मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला नेता पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। हमले में नेता लहूलुहान हो गईं। इसके बाद आरोपी उनकी कार लेकर फरार हो गए। यह सब उनके बच्चों के सामने हुआ। घटना के बाद मिनेसोटा डेमोक्रेटिक फार्मर-लेबर पार्टी की उपाध्यक्ष शिवंती सथनंदन ने कहा कि वह मंगलवार शाम को कार में सवार होकर पड़ोसी इलाके फोलवेल की ओर जा रही थीं तभी बंदूकधारी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी कार लेकर फरारा हो गए।

बुरी तरह घायल हो गईं नेता
उन्होंने आगे कहा कि इस हमले में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोट लगी। इसके अलावा उनके शरीर पर कई अन्य जगहें चोटें आई हैं।

सुनसान जगह पर खड़ी मिली कार
वाशिंगटन टाइम्स की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बाद में अधिकारियों को शिवंती की कार एक सुनसान जगह खड़ी मिली। शिवंती ने बुधवार को अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘चार युवाओं ने मेरे बच्चों के सामने मुझे जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की। उनके पास बंदूकें थीं। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ दिनदहाड़े हुआ और जब पड़ोसी मदद के लिए आगे आए तो युवकों ने बंदूक दिखाकर उन्हें धमकी दी और रोक दिया।पीड़िता ने अपराधियों को जल्द पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने की मांग की। पुलिस को अब तक संदिग्ध हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है। आगे की जांच जारी है।

इटली PM के पार्टनर ने कहा- बलात्कार से बचना हैं तो शराब से दूर रहें महिलाएं
इटली पीएम जियोर्जिया मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया गिआमब्रूनो ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसे लेकर अब हंगामा मच गया है। दरअसल, एंड्रिया ने एक इंटरव्यू में यह सुझाव दिया है कि महिलाएं अधिक शराब न पीकर बलात्कार से बच सकती हैं। एंड्रिया गिआमब्रूनो और अखबार के संपादक पिएत्रो सेनाल्डी की टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जब से पीएम जियोर्जिया मेलोनी के पार्टरन ने यह सुझाव दिया है कि महिलाएं अधिक शराब न पीकर बलात्कार से बच सकती हैं। उसी समय से विवाद छिड़ गया है। लोगों को उनकी बातें महिला विरोधी लग रही हैं।

About bheldn

Check Also

चीन ने कब्जाई भूटान की पहले से ज्यादा जमीन, सीमा वार्ता के बीच ही दिखा दिया असली रंग

बीजिंग: चीन ने भूटान के साथ सीमा समझौते से पहले ही उसकी पहले से ज्यादा …