बार डांसर को आर्मी अफसर ने उतारा मौत के घाट, प्लानिंग से किया कत्ल

देहरादून ,

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए एक मर्डर केस के खुलासे ने खलबली मचा दी है. कल यानी रविवार को पुलिस को सिरवालगढ़ में एक महिला का शव बरामद हुआ था. महिला नेपाल मूल की थी और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली थी. इसलिए शव की शिनाख्त करना भी पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई थी. हालांकि, इस केस को सुलझाने के बाद खूनी की जो पहचान हुई है, उसने पुलिस को भी अचंभित कर दिया है.

इस खून की साजिश रचने वाला कोई और नहीं, बल्कि क्लेमेंट टाउन देहरादून में पदस्थ लेफ्टिनेंट कर्नल है. और यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला.कई घंटे मामले की बारीकियों को खंगालने के बाद पुलिस ने खूनी कर्नल को उसके पंडितवाड़ी प्रेमनगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रेया का खून प्रेम प्रसंग के चलते किया गया है. सिलीगुड़ी के एक डांस बार में आरोपी को श्रेया पहली बार मिली थी.

लेफ्टिनेंट कर्नल रमेंदु उपाध्याय और श्रेया का तीन साल तक अफेयर चलता रहा. देहरादून में अपनी पोस्टिंग होने के बाद कर्नल ने अपनी प्रेमिका को भी सिलीगुड़ी से बुला लिया था. यही नहीं, अपनी प्रेमिका के लिए कर्नल ने फ्लैट भी किराए पर ले लिया था.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, पूलिस पूछताछ में आरोपी रमेंदु उपाध्याय ने बताया कि श्रेया अक्सर उसे पत्नी का दर्जा देने के लिए दबाव बनाया करती थी. इसी बात से परेशान होकर कर्नल ने प्रेमिका के मर्डर का प्लान बनाया.इसके तहत राजपुर रोड के एक क्लब में श्रेया को शराब पिलाकर प्रेमी कर्नल थानो रोड पर लेकर गया. जहां सुनसान जगह ले जाकर हथौड़े से सिर पर वार कर कर्नल ने श्रेया को मौत के घाट उतार दिया.

About bheldn

Check Also

ओवैसी की नियुक्ति पर बिफरी BJP, शपथ ग्रहण का बहिष्कार, राज्यपाल से स्पीकर चुनाव रोकने को कहा

हैदराबाद: तेलंगाना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया …