भारत में फंसा जस्टिन ट्रूडो का प्‍लेन, कनाडा की मीडिया ने ‘दोबारा शर्मिंदगी’ पर प्रधानमंत्री को धो डाला

ओटावा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में खराबी आ गई, जिस वजह से वह नई दिल्ली में फंसे हुए हैं। कनाडा की मीडिया ने इसे दूसरी बार भारत में शर्मिंदगी बताया है। पहले बताया जा रहा था कि इस विमान में खराबी को ठीक कर लिया जाएगा। लेकिन 24 घंटे बाद भी यह ठीक नहीं हो सका, जिसके बाद अब ट्रूडो और उनके साथ आए डेलिगेशन को ले जाने के लिए कनाडा से दूसरा पोलारिस विमान आ रहा है। उड़ान से कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री के प्लेन में टेक्निकल खराबी देखने को मिली थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि बैकअप एयरबस CFC002 ट्रेंटन से रवाना हो गया है। विमान की ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक यह स्थानीय समय के मुताबिक रात 8 बजे रवाना हुआ। जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो रविवार की रात को ही नई दिल्ली से वापस लौटने वाले थे। हालांकि, उड़ान से पहले जांच के दौरान तकनीकी समस्या के कारण सशस्त्र बलों ने CFC001 विमान को रोक दिया। कनाडा के नेशनल डिफेंस डिपार्टमेंट के मुताबिक इसका एक पुरजा खराब हुआ है, जिसे बदलने की जरूरत है।

पहले भी आती रही है खराबी
यह पहली बार नहीं है जब विमान में खराबी आई है। पहले भी ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल के सामने ऐसी समस्या आई है। 2016 में कनाडा से बेल्जियम जाने के दौरान भी समस्या आई। इस कारण विमान के उड़ान भरने के 30 मिनट बाद ही वापस लौटना पड़ा। वहीं 2019 में रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स के मुताबिक ओंटारियो के 8 विंग ट्रेंटन हैंगर में खींचे जाने के दौरान विमान दीवार से टकरा गया। नुकसान के कारण विमान को तब कई महीनों तक सर्विस से बाहर कर दिया गया था।

‘दूसरी बार हुई शर्मिंदगी’
तब दिसंबर 2019 में नाटो सम्मेलन में शामिल होने के लिए ट्रूडो को एक बैकअप एयरक्राफ्ट के जरिए पहुंचाया गया था। लेकिन उसके इंजन में भी तब समस्या आ गई थी। पोलारिस बेड़े में पांच विमान हैं, जिनके 2027 में रिटायर होने की उम्मीद है। कनाडा का मीडिया इसे शर्मिंदगी मान रहा है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कनाडा के CTV की पत्रकार एनी बर्जान ओलिवर ने कहा, ‘भारत में यह दूसरी बार कनाडा की सरकार के लिए शर्मिंदगी का मौका है। इससे पहले जब 2018 में कनाडा के पीएम भारत गए थे, तब उनके भारतीय कपड़ों के पसंद की आलोचना की गई थी और वह ट्रिप एक डिजास्टर थी।’

About bheldn

Check Also

लेबनान में पेजर अटैक के पीछे मोसाद और IDF, इजरायली अखबार का बड़ा दावा

नई दिल्ली, इजरायल के अंग्रेजी अखबार The Jerusalem Post ने लिखा है कि हिजबुल्ला लड़ाकों …