यूपी पुलिस में दारोगा के बेटे का मसूरी में कत्ल, होम-स्टे में मिली लाश

मसूरी/देहरादून ,

मसूरी-देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास एक होम-स्टे में रुड़की से आए पर्यटक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा हैं.

जानकारी के अनुसार, कपिल चौधरी (24 साल) अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूमने पहुंचा था. जब होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि युवक पलंग पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. देर शाम एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने होम स्टे जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि होम-स्टे संचालक द्वारा केवल कपिल चौधरी की आईडी ली गई. पुलिस की पुछताछ जारी है. जल्द ही हत्यारों को अरेस्ट कर लिया जाएगा.

पुलिस हर एंगल से कर रही है इन्वेस्टिगेशन
इस मामले में पुलिस हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन कर रही है. पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. कपिल के साथ कौन होम-स्टे में आकर रुका था. इसका पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

About bheldn

Check Also

‘ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ हैं’, सीएम योगी बोले- दुर्भाग्य से लोग उसे मस्जिद कह रहे हैं

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव से पहले एक बार फिर से …