घोसी उपचुनाव में करारी हार के बाद BJP ने बदली रणनीति, OBC वोट के लिए बनाया ये ‘माइक्रो प्लान’

लखनऊ,

पूर्वी उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के सुधाकर सिंह ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दारा सिंह चौहान को 42759 वोट से शिकस्त दे दी. घोसी उपचुनाव में बीजेपी की हार के लिए कोई सवर्ण वोट बैंक का छिटकना वजह बता रहा है तो कोई पिछड़ा वोट बैंक में सेंध. कोई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का उम्मीदवार न होने की वजह से दलित वोट के सपा के साथ चले जाने को हार का कारण बता रहा है.

अटकलों और कयासों के बीच बीजेपी ने 2024 चुनाव में सभी 80 सीटें जीतने के लिए नए सिरे से रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. पार्टी की कोशिश ओबीसी मतदाताओं को साधने की है. बीजेपी इसके लिए ओबीसी महाकुंभ के आयोजन से लेकर बाइक रैली और सोशल मीडिया पर अभियान शुरू करने की तैयारी में है. एक दिन पहले बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में ये फैसला लिया गया.

बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के यूपी अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हम सोशल मीडिया वॉलंटियर्स तैयार करने जा रहे हैं. ये सोशल मीडिया वॉलंटियर्स ओबीसी वर्ग के युवाओं तक बीजेपी की नीतियों, सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी पहुंचाएंगे. बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की तैयारी हर जिले में 20 हजार युवाओं की टीम तैयार करने की है.

बीजेपी ने 2024 के चुनाव में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. मिशन 80 को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बीजेपी की रणनीति ये है कि सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाए. इसके लिए बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा हर जिले में ट्रेनिंग सेशन, वर्कशॉप आयोजित करेगा.

ओबीसी को जोड़ने के लिए क्या है माइक्रो प्लान
ओबीसी मतदाताओं को बीजेपी से कनेक्ट करने के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने माइक्रो प्लान तैयार किया है. नरेंद्र कश्यप ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र से लेकर मंडल स्तर तक, अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी. लोकसभा, विधानसभा और प्रदेश स्तर की टीम में 23-23 लोग रहेंगे. जिले और मंडल स्तर पर 13-13 लोगों की टीम रहेगी. इसमें शामिल सोशल मीडिया वालंटियर केंद्र और राज्य सरकार की ओर पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए किए गए काम को सोशल मीडिया के जरिए उनके बीच लेकर जाएंगे. 24 अक्टूबर को एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने की भी तैयारी है.

बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का फोकस ओबीसी की 79 प्रमुख जातियों पर है. बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बाइक रैली निकालने का भी ऐलान किया है. इस दिन को बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में है. विश्वकर्मा दिवस पर ओबीसी के लोग पीएम मोदी का भाषण सामूहिक रूप से सुनें, बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा इस तैयारी में भी है.

About bheldn

Check Also

राजस्थान का वो एग्जिट पोल जो रवायत बदलने का दे रहा इशारा, कांग्रेस की फिर बन रही सरकार

जयपुर: एग्जिट पोल के रुझान कुछ नेताओं को टेंशन दे रहे होंगे, तो आज कई …