सीएम रह चुके हैं जिम्मेदार पार्टी के नेता हैं, ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं… उद्धव को बावनकुले ने घेरा

मुंबई

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने गाेधरा जैसा दंगा होने का बयान देने पर उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लिया है। बावनकुले ने कहा कि आज देश की स्थिति बदल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे चलते हैं और पूरा विश्व उनके पीछे चलता है। बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वे एक पार्टी के जिम्मेदार नेता हैं। वे ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं? बावनकुले ने कहा उद्धव ठाकरे राजनीति में नीचे गिर रहे हैं और लोगों को तोड़ने का काम कर रहे हैं। बावनकुले ने कहा कि बीजेपी के शासन में सभी धर्मों के लोग आराम से रह रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने जलगांव की सभा में कहा था कि अगले साल राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसके लिए बड़ी संख्या में साधु-संत जाएंगे और उनकी वापसी में गोधरा जैसी घटना भी हो सकती है। इसके बाद दंगा भी हो सकता है। जिस पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जाएंगी।

‘नीचे नहीं जाएं उद्धव ठाकरे’
बावनकुले ने जी 20 का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व मोदी जी के पीछे है। अब किसी की हिम्मत नहीं है इस देश में कि कोई दंगा कर दे। वे दिन चले गए। कोई दंगा नहीं कर सकता है। उद्धव ठाकरे लोगों के दिमाग में डर पैदा कर रहे हैं। बावनकुले ने कहा कि दंगे जैसी और गोधरा दंगे की बात करना एक राजनीतिक पार्टी के नेता को जंचती नही हैं। बावनकुले ने कहा उन्हें राजनीति के इनता नीचे नहीं जाना चाहिए कि समाज में आप नफरत फैलाएं। बावनकुले ने मोदी जी सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। बावनकुले ने कहा उन्हें यह हरकत नहीं करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया था कि बीजेपी और आएसएस उनके पिता की विरासत भी कब्जाना चाहती है। ठाकरे ने कहा था कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। कुछ भी हो जाए।

About bheldn

Check Also

टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भगवान में बताई आस्था, बाबा बौखनाग का किया पूजन

देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज यानी 17वें दिन कामयाबी मिल गई है। एनडीआरएफ …