भोपाल
बारिश का दौर चालू होते ही सड़क निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। ठेकेदारों ने किस तरह का निर्माण किया इसको लेकर राहगीर दांतों तले ऊंगली दबा लेते है। यह हालत इंद्रपुरी से लेकर भवानी धाम अयोध्या बायपास तक मिलने वाली सड़क का है। यूं तो मरम्मत के नाम पर भी इस सड़क पर लाखों रूपए फूंक दिए है लेकिन हालत जस के तस है। इस सड़क की लंबाई करीब दो किमी है। करीब 200 से ज्यादा गड्डे इस सड़क पर साफ दिखाई दे रहे है।