इंद्रपुरी से भवानी धाम तक उफ् ये सड़क दो किमी में 200 गड्डे

भोपाल

बारिश का दौर चालू होते ही सड़क निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। ठेकेदारों ने किस तरह का निर्माण किया इसको लेकर राहगीर दांतों तले ऊंगली दबा लेते है। यह हालत इंद्रपुरी से लेकर भवानी धाम अयोध्या बायपास तक मिलने वाली सड़क का है। यूं तो मरम्मत के नाम पर भी इस सड़क पर लाखों रूपए फूंक दिए है लेकिन हालत जस के तस है। इस सड़क की लंबाई करीब दो किमी है। करीब 200 से ज्यादा गड्डे इस सड़क पर साफ दिखाई दे रहे है।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल में पुरूस्कार वितरण

भोपाल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवंबर से 26 नवंबर तक …