भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के डायरेक्टर पॉवर का अतिरिक्त चार्ज बीएचईएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नलिन सिंघल को दिया गया है। दूसरी ओर डायरेक्टर आई एस एंड पी का अतिरिक्त चार्ज डायरेक्टर मानव संसाधन कृष्ण कुमार ठाकुुर को मिला है। यह आदेश भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग मंंंत्रालय ने मंगलवार को जारी किए है। आदेश के मुताबिक वह 30 नवंबर तक इस पद पर बने रहेंगे। इस दौरान नव नियुक्त डायरेक्टर द्वय के आदेश जारी हुए तो वह इस पद पर पर काम करेंगे। गौरतलब है कि इन पदों के लिए ईडी बाणी वर्मा और श्री गुप्ता का चयन हुआ है।
