वाराणसी
सनातन को लेकर शुरू हुआ विवाद अब विपक्ष के गले की हड्डी बनता जा रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदय निधि ने सनातन को खत्म करने की बात कही थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया। अब इस मुद्दे पर विपक्ष के इंडिया एलाइंस के नेताओं में भी विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। इसकी सबसे पहले बानगी समाजवादी पार्टी के भीतर दिखाई पड़ रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के मंत्री चंद्रशेखर के सनातन पर दिए गए बयानों के बेहद खिलाफ दिखाई दिए। सपा के महासचिव और मुख्य रणनीतिकार रामगोपाल यादव ने ऐसे बयान देने वालों को मूर्ख तक कह दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर तो राम गोपाल यादव खासे चिढ़े हुए दिखे और कहा कि ऐसे लोग मेरे टिप्पणी के काबिल नहीं है।
बिहार के मंत्री चंद्रशेखर को बताया मूर्ख
सनातन पर तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि के बयान देने के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बयान को विपक्ष का छिपा हुआ एजेंडा बताने में देर नहीं की। इसके बाद से लगातार विपक्ष के नेताओं से सनातन पर अपना रुख साफ करने का भारी दबाव है। इसी बीच बिहार के मंत्री चंद्रशेखर और स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सनातन को लेकर खूब बयानबाजी की।
समाजवादी पार्टी के महासचिव और मुख्य रणनीतिकार रामगोपाल यादव से जब पत्रकारों ने स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर प्रतिक्रिया जानी चाहिए तो राम गोपाल यादव ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले मूर्ख होते हैं।
वहीं जब रामगोपाल यादव से पूछा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य भी ऐसे बयान देते हैं तो उन्होंने चिढ़ते हुए जवाब दिया कि इसका जवाब उन्ही लोगों से लीजिए ऐसे लोग मेरे टिप्पणी के लायक नहीं है। जाते जाते अंग्रेजी में कहा, they don’t deserve that
स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर क्या सपा में है एक सुर?
सनातन पर लगातार हो रहे हमले के बारे में बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि वह खुद सनातन को मानने वाले हैं। राम, कृष्ण और शिव के वह भक्त हैं। उन्होंने शिव के सभी बातें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए हैं। पूरी तरह से बचाव की मुद्रा में दिख रहे रामगोपाल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के मंत्री चंद्रशेखर के बयानों से किनारा कर लिया ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या समाजवादी पार्टी और इंडीया एलाइंस में सनातन पर एक मत नही हैं।