कई दिनों से अटकलें जताई जा रही थीं कि रुबीना दिलैक प्रेग्नेंट हैं। कभी कोई उनके बेबी बंप की फोटो शेयर करे तो कोई वीडियो। मगर अब सब अफवाहों पर पूर्णविराम लगाते हुए खुद एक्ट्रेस ने सच बताया है। उन्होंने फाइनली अपने बेबी बंप के साथ फोटो पोस्ट की है। साथ ही एक प्यारा-सा कैप्शन लिखा है। इन तस्वीरों में वो अपने पति और एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं।
आपको याद हो तो ‘बिग बॉस 16’ में जब रुबीना दिलैक आई थीं, तो उनका रिश्ता अभिनव शुक्ला के साथ टूटने के कगार पर था। उन्हें कोर्ट की तरफ से एक आखिरी मौका मिला था, इस रिश्ते को बचाने के लिए। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने शो के दौरान ही किया था। हालांकि शो के खत्म होते-होते इनके बीच सब ठीक हो गया था। वहीं, मां बनने के सवालों पर एक्ट्रेस ने हमेशा यही कहा कि वो बेबीज करना नहीं चाहतीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। वह मां बनने वाली हैं।
फैन्स को दी रुबीना दिलैक ने गुड न्यूज
कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहीं रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इनमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं, पति अभिनव शुक्ला ने भी उनके बेबी बंप पर अपना हाथ रखा हुआ है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है। इसमें वह लिखती हैं, ‘जब से हमने डेटिंग शुरू की, तब हमने इस दुनिया को साथ देखने का वादा किया था। फिर शादी की और अब हम एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे ट्रैवलर का स्वागत करेंगे!’ इसके साथ रेड हार्ट और एविल वाला इमोजी भी लगाया।
दोस्तों ने दी रुबीना दिलैक को बधाई
वहीं, इस पोस्ट पर सबने बधाई दी। दोस्त जन्नत जुबैर ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- ये माशाल्लाह। रेड हार्ट और एविल आइज के साथ। एक्ट्रेस श्रृति झा, आस्था गिल ने बधाई दी। राजीव अदातिया ने कहा- मैं तो जानता था। तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। जान कुमार सानू ने भी रेड हार्ट से अपना प्यार लुटाया। चेतना पांडे भी खुशी से झूम उठीं। कोरियोग्राफर सनम जौहर ने भी एक्ट्रेस को बधाई दी।