200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 3 बैंक कर्मचारियों सहित 4 की मौत

अमरावती,

महाराष्ट्र के अमरावती-चिखलरा रोड पर भीषण कार हादसे में तीन बैंक अधिकारियों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. अनियंत्रित कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चारों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

दरअसल, यह हादसा रविवार कोअमरावती-चिखलदरा रोड पर मड़की गांव के पास हुआ. आदिलाबाद तेलंगाना के रहने वाले आठ युवक अर्टिगा गाड़ी ( AP 28 DW 2119) में सवार होकर अमरावती के चिखलदरा जा रहे थे. रास्ता घुमावदार था और घना कोहरा छाया हुआ था.

200 फीट गहरी खाई में गिरी अर्टिगा कार
कार जब मड़की गांव के पास पहुंची तो कार असंतुलित हो गई. सड़क छोड़ कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की जानकारी चिखलदरा पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने देखा कि खाई में गिरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. उसमें सवार युवकों के शव कार के बाहर पड़े हुए थे.

कार में सवार थे 8 लोग
पुलिस ने बताया कि कार को 28 साल का शेख सलमान शेख चला रहा था. इस हादसे में सलमान शेख के अलावा 30 साल के शिव कृष्ण अदंकी, 29 साल के वैभव लक्ष्मण गुल्ली, 27 साल के वनपरथी कोटेश्वर राव की मृत्यु हो गई है. घायलों में 30 साल का जी शामलिंगा रेड्डी, 29 साल की सुमन कटिका, 30 साल के योगेश यादव और 27 साल का हरीश मुथिनेनी के नाम शामिल हैं.

बैंक कर्मचारी हैं मृतक और घायल
पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल अचलपुर के उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति होने के कारण सुमन कटिका और योगेश यादव को अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल रेफर किया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को खाई से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि सभी युवक तेलंगाना ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हैं और तेलंगाना के आदिलाबाद इलाके के द्वारका नगर के रहने वाले हैं.

About bheldn

Check Also

69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चार साल से कोर्ट कचहरियों में चक्कर लगा रहे 69000 …