सायंतिका बनर्जी को कोरियोग्राफर ने की जबरदस्ती छूने की कोशिश, शूटिंग से अचानक लौट आईं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस-राजनेता सायंतिका बनर्जी ताजू कमरुल की फिल्म ‘चायबाज’ के लिए बांग्लादेश में शूट कर रही थीं। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस सहम गई हैं। सायंतिका अचानक कोलकाता लौट आईं, जिससे अचानक उनके चले आने के पीछे के कारणों के बारे में अफवाहें उड़ने लगीं। शुरू में तो सायंतिका ने घटना के बारे में चुप्पी साधे रखी और कोलकाता लौटने पर कोई भी बात करने से परहेज किया। लेकिन अब पता चला है कि उनके साथ सेट पर छेड़खानी हुई है।

हालांकि, एक बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट ने बताया कि ‘चायबाज’ की शूटिंग केवल आधी ही पूरी हुई थी, जब Sayantika Banerjee चली गईं, और यह बताया कि माइकल नाम के कोरियोग्राफर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके कारण उन्हें तुरंत वहां से जाना पड़ा। एक इंटरव्यू में सायंतिका ने बताया कि असल बात इससे भी परे है। उन्होंने कहा कि मेकर्स के खराब इंतजाम की वजह से कई सारी चीजें हुईं। सायंतिका ने खुलासा किया कि शुरुआत में, शूटिंग के लिए एक डांस ट्रेनर आया था, लेकिन वह चला गया, जिसके बाद कोरियोग्राफर माइकल आए। इसके बाद उन्होंने अपना काम छोड़ दिया।

About bheldn

Check Also

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत की इज्जत के उड़ा दिए चिथड़े, बोलीं- वो गटर माउथ, मर्दों में दिलचस्पी नहीं

पिछले काफी समय से राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के बीच खूब झगड़ा चल …