झाबुआ,
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में तालाब फूटने के कारण 9 मकान धाराशायी हो गए. एक परिवार के सात लोग और एक वृद्ध महिला बाढ़ के पानी में बह गए थे. अभी तक तीन शव बरामद किए गए हैं. प्रशासन ने कहा है कि एक शव की शिनाख्त कर ली गई है. प्रभावित परिवार को शेल्डर हाउस में रखा गया है. वहीं, पानी में बहे लोगों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं. प्रशासनिक अधिकारी गांव में डेरा जमाए हुए हैं.
दरअसल, झाबुआ जिले के थादंला तहसील के बहादुर पाडा पंचायत के पाडाधामंदर गांव में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही थी. इसके कारण गांव में मौजूद तालाब ओवरफ्लो होने लगा. उसमें दरार आना शुरू हो गई थी. इसके बाद गांव के निचले इलाके में मौजूद घरों को खाली कराया गया था. मगर, एक परिवार ने घर खाली करने में देरी की.
9 मकान ढहे, 8 लोग बहे, तीन के मिले शव
शनिवार की रात में तालाब फूट गया. इसके कारण तेज रफ्तार से तालाब का पानी गांव में घुसा, इससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. पूरा गांव पानी-पानी हो गया. गांव के निचले इलाके में मौजूद 9 मकान धराशायी हो गए. वहीं, एक ही परिवार के सात लोग और पड़ोस के परिवार की वृद्ध महिला बाढ़ के पानी में बह गए.
जारी है सर्च ऑपरेशन
गांव में हंगामा मच गया. प्रशासन और पुलिस की टीम वहां पहुंची. बचाव कार्य शुरू किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि एक शव की पहचान कर ली गई है. पानी में बहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा राहत शिविर में रखा गया है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है.
पानी में बही कार, पेड़ पर अटकी
बाढ़ के पानी में कार भी बह गई. कार कई दूर जाकर पेड़ से जाकर अटक गई. पानी के बहाव कितने तेज होगा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार पेड़ पर अटक गई. कार के पीछले पहिए पेड़ की ऊपरी तरफ हैं और कार का बोनट जमीन से लग रहा है.