नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार), 17 सितंबर को नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ का उद्घाटन कर दिया है. इस मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 25 का सफर महज 21 मिनट में पूरा हो जाएगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा कर दी जाएगी. इससे यात्रा का समय कम हो जाएगा. नई दिल्ली से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक का सफर लगभग 21 मिनट में तय हो जाएगा. यात्रियों के लिए इस मेट्रो का परिचालन तीन बजे से शुरू होगा.
DMRC ने ट्वीट में जानकारी दी कि नए सेक्शन के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक 24.9 किलोमीटर हो जाएगी.