बंद दुकान में पंखे से लटका मिला शादीशुदा प्रेमी जोड़े का शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा

धौलपुर ,

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बंद दुकान में युवक और महिला का शव पंखे से लटा मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

बताया जा रहा है कि मृतका आगरा जिले की रहने वाली थी और युवक राजाखेड़ा उपखंड का रहने वाला है. मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह मामला जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के बाईपास रोड का हैं.

यहां बंद एक डीजे साउंड की दुकान में 40 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में शव पंखे से लटका मिला. आसपास जब बदबू फैली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दुकान का शटर तोड़ा तो देखा कि दो शव पंखे से लटके हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 30 साल के वर्षीय कन्हैया उर्फ श्रीकृष्ण के तौर पर हुई और मृतिका की पहचान 40 साल की उषा पत्नी बृजेन्द्र निवासी रहलई जिला आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. मृतक युवक कन्हैया राजाखेड़ा में शिवकुमार की डीजे साउंड की दुकान पर काम करता था और दुकान की चाबी भी उसके पास रहती थी.मृतक दो दिन से अपने घर नहीं गया था. परिजनों ने उसको काफी जगह तलाश भी किया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मृतक कन्हैया शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. वहीं मृतका उषा के भी दो बच्चे हैं. बेटे की शादी हो चुकी है और बेटी अविवाहित हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About bheldn

Check Also

फतेहपुर सीकरी की स्मारक में लगी रेलिंग टूटी, फ्रांसीसी महिला टूरिस्ट की मौत

फतेहपुर सीकरी, आगरा के फतेहपुर सीकरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई. जहां एक फ्रेंच …