वर्तमान कारोबारी माहौल में बदलावों को समझने की जरूरत: विश्वास

भोपाल

बीएचईएल, भोपाल के मानव संसाधन विकास केन्द्र में मेसर्स ओएनजीसी अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय अल्टरनेटर ट्रबल शूटिंग एंड मेंटेनेंस ग्राहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एसके बिस्वास, अपर महाप्रबंधक एवं श्रीमती स्वागता सक्सेना, वरिष्ठ उप महप्रबंधक द्वारा किया गया । संकाय सदस्य के रूप में शिशु पाल, वरिष्ठ प्रबंधक उपस्थित थे ।

अपने उदबोधन में विश्वास ने कहा कि मेसर्स ओएनजीसी हमारा सम्मानित ग्राहक है । हम सभी को वर्तमान कारोबारी माहौल में बदलावों को समझने और स्वीकार करने और दिन-प्रतिदिन की चुनौतियों से सीखने की जरूरत है । उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रतिभागियों को अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहिए । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम ग्राहकों की समस्याओं के समाधान और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तैयार हैं ।

About bheldn

Check Also

यह तोप देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में निभाएगी बेहद अहम भूमिका — टीएस मुरली

— बीएचईएल ने डिस्पैच की पहली अपग्रेडेड एसआरजीएम तोप हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार के रक्षा एवं …