आईआईटी रूड़की दीक्षांत समारोह में बीएचईएल के अफसर की बेटी काव्या सक्सेना को मिले गोल्ड मेडल्स

– भोपाल की मेधावी छात्रा रहीं काव्या, शहर का किया नाम रोशन

भोपाल

हाल ही में समापन हुए आईआईटी रूड़की के दीक्षांत समारोह-2023 में बीएचईएल कारपोरेट में पदस्थ एवं पूर्व एसए टू ईडी भोपाल अजय सक्सेना की सुपुत्री काव्या सक्सेना को 2 गोल्ड मेडल मिले हैं। काव्या को उनकी ऑल राउंड उत्कृष्टता एवं समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंस्टीट्यूट लेवल पर ” *द प्रेसिडेंट आफ इंडिया डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल”* से विभूषित किया गया। इसके साथ ही उन्हें अपनी ब्रांच में सर्वोच्च स्थान (ब्रांच टॉपर) होने पर ” *आनंद कुमार जैन डिपार्टमेेंट गोल्ड मेडल”* से भी सम्मानित किया गया।

इसके अलावा उनके द्वारा किए गए बी टेक फाइनल ईयर प्रोजेक्ट के लिए भी ” *द बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड”* का पुरस्कार नगद राशि के साथ प्रदान किया गया। गत वर्ष काव्या का चयन ऑल इंडिया लेवल पर कनाडा की विल्फ्रिड लौरियर यूनिवर्सिटी वाटरलू मेें फुली फंडेड ग्लोबललिंक रिसर्च इंटर्नशिप के लिए हुआ था जो उन्होंने सफलतापूर्वक पूर्ण की। बीटेक के दौरान भी काव्या ने अनेक पुरस्कार अर्जित किए जिनमें एकेडमिक, स्पोट्र्स, आर्ट्स, सोशल सर्विस एवं ओवरऑल लीडरशीप के लिए “एनकोर अवार्ड फॉर ऑल राउंड एक्सीलेंस 2023″ तथा 3 वर्ष लगातार मिले ” आईआईटी रूड़की हेरिटेज फाउंडेशन ऐनुअल एक्सिलेंस अवार्ड 2020, 2021 और 2022″ आदि प्रमुख है।

दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल्स उनकी लगन शक्ति व कड़ी मेहनत का सफल सुखद परिणाम है। काव्या शुरू से ही भोपाल शहर की एक मेधावी छात्रा रही है। उन्हें महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल करने के लिए अनेक बधाई।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल क्रिकेट का महाकुंभ ऐबु कप 2023 का आगाज

भोपाल. बीएचईएल की प्रतिनिधि ऐबु यूनियन के तत्वाधान में होने वाले ऐबु कप 2023 सीजन- …