भोपाल
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की खबर है। लंबे समय से विवादों मेंं उलझी मास्टर प्लान की सड़क के निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। इस मामले को अवधपुरी परिक्षेत्र जनकल्याण समिति ने उठाया था। अब यह सड़क 8 करोड़ की लागत से अवधपुरी स्थित एमजीएम स्कूल से 11 मील बायपास तक बनेंगी। इसके टेंडर भी जारी हो गए है।
गौरतलब है कि चार साल पहले महासमिति के अध्यक्ष द्वारा घर घर जाकर जुटाये गये समर्थन और कराये गये हस्ताक्षर अभियान के चलते सरकार का ध्यान आकर्षित किया जिसमें कम सें कम 60 बार सीपीए और लगभग 28 बार टीएनसीपी और तीन बार इस सड़क का डिमारकेशन सब कुछ शामिल है। वहीें इस अभियान के चलते क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने प्रशासन से अनुरोध कर इस काम को अंजाम तक पहुंचाया।
इनका कहना है-
कई कॉलोनी के लोगों की मांग थी कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। कानूनी बाधाओं को पार करते हुए इस सड़क का निर्माण 8 करोड़ से ज्यादा की राशि से होगा। मेरे विधानसभा क्षेत्र की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।
श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक, गोविंदपुरा