खालिस्‍तानी निज्‍जर पर भारत-कनाडा व‍िवाद में कूदा पाकिस्‍तान, छेड़ा कुलभूषण जाधव वाला राग

इस्‍लामाबाद

भारत और कनाडा के बीच खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या को लेकर चल रहे व‍िवाद में अब पाकिस्‍तान भी कूद पड़ा है। पाकिस्‍तान के व‍िदेश सचिव सयरुस काजी ने कुलभूषण जाधव वाला राग फिर से अलापते हुए कहा कि कनाडा के खुलासे से उसे कोई आश्‍चर्य नहीं है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के सत्र में हिस्‍सा लेने न्‍यूयॉर्क पहुंचे काजी ने भारत पर आतंकवाद फैलाने का बेबुनियाद आरोप लगा दिया। उन्‍होंने दावा किया कि पाकिस्‍तान ने भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को बलूचिस्‍तान से अरेस्‍ट किया हुआ है।

पाकिस्‍तानी कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। खालिस्‍तान के हमदर्द बने कनाडा के प्रधानमंत्री ने अपने आरोप के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है लेकिन पाकिस्‍तानी व‍िदेश सचिव ने दावा किया कि इसमें कुछ सच्‍चाई जरूर है। काजी ने कहा कि कुलभूषण जाधव पाकिस्‍तान को अस्थिर करने में लगे हुए थे। लश्‍कर को पालने वाले पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर को लेकर भी जहर उगला और आरोप लगाया कि भारत आतंकवाद फैला रहा है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में उठाएंगे कश्‍मीर का मुद्दा
अभी एक दिन पहले ही पाकिस्‍तान के पूर्व व‍िदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ जहरीला हमला बोला था। उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से कहा था कि वह ‘भारत को हिंदू और आतंकी राष्‍ट्र स्‍वीकार कर ले।’ बिलावल ने कहा, ‘ट्रूडो का बयान बहुत बड़ा आरोप है। दुनिया के सामने भारत का खुलासा हो गया है। कब तब पश्चिमी देश और हमारे मित्र भारत के कृत्‍य की अनदेखी करते रहेंगे।’ पाकिस्‍तानी विदेश सचिव ने कहा कि केयरटेकर प्रधानमंत्री संयुक्‍त राष्‍ट्र में कश्‍मीर का मुद्दा उठाएंगे।

बता दें कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान ने ईरान की सीमा से पकड़ लिया था। कुलभूषण जाधव को यातना देने के बाद पाकिस्‍तान ने जबरन उनसे वीडियो जारी कराया। पाकिस्‍तान भारत पर आतंकवाद फैलाने के आरोप लगा रहा है लेकिन खुद कश्‍मीर में बड़े पैमाने पर आतंकी भेज रहा है। ये आतंकी आए दिन भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले करते रहते हैं। इनमें कई भारतीय जवान शहीद भी हुए हैं। पाकिस्‍तान इस बार भी कोशिश में है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र में कश्‍मीर के मुद्दे को उठाकर भारत को घेरा जाए।

About bheldn

Check Also

चीन ने कब्जाई भूटान की पहले से ज्यादा जमीन, सीमा वार्ता के बीच ही दिखा दिया असली रंग

बीजिंग: चीन ने भूटान के साथ सीमा समझौते से पहले ही उसकी पहले से ज्यादा …