हांग्झोऊ
भारत और मलेशिया के के बीच आज एशियन गेम्स में क्वार्टरफाइनल मुकाबला हुआ. यह मुकाबला बारिश की वजह से बाधित रहा.भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के बारिश से बाधित मैच में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने मलेशिया के खिलाफ खेलते हुए 15 ओवर्स में 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. लेकिन मलेशिया की पारी की दो गेंदों बाद बारिश ने खलल डाल दिया.
यह मैच बारिश की तमाम बाधाओं के बावजूद पूरा नहीं हो पाया. अंतत: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिल गया. दरअसल, टीम इंडिया की वरीयता बेहतर थी, इस कारण भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. जहां टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइल 1 मुकाबले में बांग्लादेश या हांगकांग के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगी. अब भारत को गोल्ड मेडल जीतने के लिए सेमीफाइनल समेत एक और मैच जीतना है.
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच
भारत और मलेशिया के बीच हांग्झोऊ में खेले जा रहे मैच में जमकर इंद्रदेव बरसे, जिसके कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और रद्द हो गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर के खेल में 173 रन बनाए थे। मलेशिया की पारी की सिर्फ 2 ही गेंद डली थी और फिर से बारिश आ गई थी, जिसके चलते मैच रद्द हो गया।
बारिश की वजह से फिर रुका मैच
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया को 174 रन का टारगेट दिया था। ऐसे में मलेशिया टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ही थी कि मैच में एक बार फिर बारिश हो गई। मलेशिया की पारी की अब तक सिर्फ 2 गेंद ही डल पाई हैं।
भारत ने बनाए 173 रन
बारिश के चलते 15 ओवर के मैच में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। आखिरी ओवर में ऋचा घोष ने पावर हिटिंग करते हुए 20 रन चुराए। इस तरह मलेशिया के सामने 15 ओवर में अब 174 रन का मुश्किल लक्ष्य है। भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 27 रन और शेफाली वर्मा ने 39 गेंद में 67 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आईं जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 29 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए तो ऋचा घोष ने सात बॉल में नाबाद तूफानी 21 रन की पारी खेली। 11 रन एक्सट्रा से आए।