नागपुर में भारी बारिश से हाहाकार, कई इलाके डूबे, महिला की मौत, 400 लोगों को किया रेस्‍क्‍यू

नागपुर

महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश की वजह से कई हिस्सों में बाढ़ आ गई। इसके बाद मूक-बधिर स्कूल के 70 छात्रों समेत 400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण शहर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। नागपुर में शुक्रवार देर रात दो बजे से शनिवार तड़के चार बजे के बीच करीब 90 मिलीमीटर बारिश होने के बाद घरों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया। हालात यह हो गए क‍ि सड़कें नदियां जैसी दिखने लगीं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी है।

​राहत-बचाव में NDRF-SDRF लगी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं। फडणवीस ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों की ओर से 400 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया है। इनमें मूक-बधिर स्कूल के 70 छात्र और एलएडी कॉलेज की 50 लड़कियां शामिल हैं।

​बुजुर्ग महिला और 14 मवेशियों की गई जान​
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि भारी बारिश के कारण एक बुजुर्ग महिला और 14 मवेशियों की जान चली गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। उन्हें एक अस्थायी शिविर में भेज दिया गया है। उन्हें भोजन एवं अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने नागपुर के कलेक्टर से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भारी बारिश से प्रभावित लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।

​नागपुर से विधायक हैं फडणवीस
एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों से यह भी कहा कि प्रभावित इलाकों में अगर जलस्तर बढ़ता है तो एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें बुलाई जाएं। उन्होंने कहा कि सेना की दो इकाई अंबाझरी इलाके में पहुंच रही हैं, जहां एक झील उफान पर है। नागपुर के रहने वाले फडणवीस ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि वह शहर में बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। फडणवीस नागपुर से विधायक हैं।

​फडणवीस ने नागपुर वालों से की अपील​
फडणवीस ने बाद में ‘एक्स’ पर कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो इकाइयों ने 140 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकाला। उन्होंने सुनने और बोलने में अक्षम 40 स्कूली छात्रों को भी वहां से निकाला। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव कार्य में अग्मिशमन विभाग भी शामिल है। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की। वहीं, नागपुर नगर निगम ने लोगों को सलाह दी कि जब तक जरूरी न हो, अपने घरों से बाहर न निकलें। उसने कहा कि लगातार बारिश की वजह से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

​बारिश से अंबाझरी झील उफान पर
फडणवीस के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा क‍ि लगातार बारिश की वजह से अंबाझरी झील उफान पर है। इससे इसके आसपास के निचले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और शहर के अन्य हिस्सों में भी इसका असर हुआ है। कार्यालय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने नागपुर के जिलाधिकारी, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को ‘कुछ स्थानों पर फंसे लोगों को वहां से निकालने के लिए तुरंत कई टीमों को सक्रिय करने’ का निर्देश दिया है।

About bheldn

Check Also

ओवैसी की नियुक्ति पर बिफरी BJP, शपथ ग्रहण का बहिष्कार, राज्यपाल से स्पीकर चुनाव रोकने को कहा

हैदराबाद: तेलंगाना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया …