सचिन तेंदुलकर ने भेंट की PM मोदी को टीम इंडिया की जर्सी, काशी में किया गया क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी खुली जीप में काशी के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत कई क्रिकेटर मौजूद रहे। गंजारी स्थित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पीएम मोदी को टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की। पीएम मोदी को भेंट की गई इस जर्सी पर नमो लिखा था। सचिन तेंदुलकर के इस कार्यक्रम में बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी उपस्थित थे।

इसके अलावा स्टेडियम के शिलान्यास के इस खास मौके पर कपिल देव की कप्तानी में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों को भी अतिथि के तौर पर वाराणसी बुलाया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर भारतीय क्रिकेटरों को इस तरह सम्मानित किया गया है।

बता दें वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 30,000 दर्शकों की क्षमता का होगा। स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होने की संभावना है। स्टेडियम का आकार अर्ध-चंद्राकार होगा, जिसमें लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होगी। बिल्डिंग में बेलपत्र की डिजाइन दिखेगी। डिजाइन में डमरू का आकर भी होगा। गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी।

स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, काशी में जो नया स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है, उसका लाभ बेट‍ियों को म‍िलेगा। अब बेट‍ियों को स्पोर्ट्स की ट्रेन‍िंग के लिए दूर नहीं जाना होगा। इसी के साथ जो नई एजुकेशन पॉलिसी बनाई गई है, उसमें भी स्‍पोर्ट्स को एक अहम स्थान दिया गया है। देश के सभी राज्यों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हजारों करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘जब खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है, तो इसका न केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा संकेत होता है। पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत का पहला बहुस्तरीय खेल परिसर है, जो दिव्यांगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।’

About bheldn

Check Also

वर्ल्ड कप के बाद फिर गरजे मैक्सवेल… 48 गेंदों पर 104 रन जड़कर भारत से छीनी जीत

गुवाहाटी, भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया …