तुलसी परिसर में गणेश उत्सव पहुंचे संत स्वामी महामंडलेश्वर अनिलानंद जी महाराज

भोपाल

तुलसी परिसर में आरती में पूज्यनीय संत महामंडलेश्वर स्वामी अनिलानंद जी महाराज पहुंचे । उन्होने कॉलोनी में स्थापित भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की। इस मौके पर आवासीय समिति के अध्यक्ष आरएस राजपूत द्वारा पुष्प हार पहनकर उनका स्वागत किया गया । उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार काछी, देवेंद्र सिंह रावत ने साल एवं श्रीफल से संत जी का आशीर्वाद लिया। इसका अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि आज की पीढ़ी को सनातन धर्म जानने एवं गहराई से समझने की आवश्यकता है । सनातन धर्म अपने आप में परिपूर्ण है और मुझे यहां आकर ऐसा लग रहा है कि इस कॉलोनी में सनातन धर्म को मानने वाले लोग सभी लोग हैं। उत्सव समिति के अध्यक्ष ने कहा कि श्री गणेश उत्सव का यह हमारा 17 वां वर्ष है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष में इसकी भव्यता बढ़ती ही जा रही है ।

About bheldn

Check Also

“गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार है” – प्रवीण चन्द्र झा

हरिद्वार, बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ …