भोपाल,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं. यहां वे जनसंघ के सह-सहसंस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर जाएंगे. यहां वे जयपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर एक रैली को संबोधित करेंगे. दोनों राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.
पीएम मोदी खुली जीप से भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचे. उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को भगवान का भारत को दिया गया वरदान बताया. बीजेपी का दावा है कि इस कार्यकर्ता महाकुंभ में लाखों कार्यकर्ता पीएम मोदी को सुनने पहुंचे हैं.