नई दिल्ली,
चीन की एक प्रमुख वायरोलॉजिस्ट ने कोरोना को लेकर एक बार फिर चेतावनी दी है. वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने कहा है कि भविष्य में कोरोना की एक और लहर की प्रबल संभावना है. झेंगली को चीन में ‘बैटवुमेन’ के नाम से भी जाना जाता है.
चीन की वुहान लैब से जुड़ी झेंगली का कहना है कि दुनिया में कोरोना जैसी एक और महामारी आने वाली है. इस महामारी से बचाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. यह दावा उनकी विशेषज्ञता पर आधारित है क्योंकि कोरोना वायरस पहले 2003 सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) और कोविड-19 महामारी जैसी बड़ी महामारी का कारण रह चुका है.
शी झेंगली ने जानवरों से इंसानों विशेष रूप से चमगादड़ों (बैट) से इंसानों में पहुंचने वाले वायरस के क्षेत्र में गहन रिसर्च की है, जिस वजह से उन्हें चीन की बैटवुमेन कहा जाता है. शी ने चेताया है कि दुनिया को कोविड-19 जैसी एक और महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए.
क्या कहती है स्टडी?
शी ने स्टडी पेपर में कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि भविष्य में हमें कोरोना जैसी एक और महामारी का दंश झेलना पड़ सकता है. झेंगली और उनकी टीम ने 40 कैटेगरी पर यह शोध किया है, जिसमें उन्होंने 40 विभिन्न कोरोना प्रजातियों का मूल्यांकन किया. बाद में पता चला कि इनमें से आधी प्रजातियां अत्यधिक जोखिम भरी हैं. इनमें से छह पहले ही इंसानों में बीमारियां पैदा कर चुकी है और तीन ने पशुओं को संक्रमित किया है.
शी झेंगली का यह दावा विभिन्न वायरल विश्लेषण पर आधारित है, जिसमें जनसंख्या, आनुवांशिक विविधता और जूनोटिक ट्रांसमिशन का इतिहास (जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारियां) शामिल है.हालांकि, झेंगली के इस शोध पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. कुछ अमेरिकी नेताओं को संदेह है कि कोविड-19 वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में रिसाव के कारण फैला था, जहां वह काम कर रही हैं.