गिरफ्तारी के बाद मां के पैर छूकर घर से निकले थे संजय सिंह, परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल

नई दिल्ली,

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अरेस्ट करने के बाद ईडी की टीम उन्हें दिल्ली स्थित ईडी के हेडक्वार्टर लेकर गई. लेकिन घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां के पैर छुए. वहीं, उनकी मां ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है. वह सच के लिए लड़ता रहा है. उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. मैं उम्मीद करती हूं कि वह जल्द ही मेरे पास आ जाए. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संजय सिंह के परिवार से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंच गए हैं. केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं.

ईडी के एक्शन के बाद संजय सिंह की पत्नी ने कहा कि ईडी ने पूछताछ कर घर, कंप्यूटर और दस्तावेजों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. ईडी अधिकारियों पर उन्हें (संजय सिंह को) गिरफ्तार करने का दबाव था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी का ईडी ने हमें कोई कारण नहीं बताया है. उन्हें फर्जी मामले में अरेस्ट किया गया है. हम सभी उसके साथ हैं.

About bheldn

Check Also

‘क्या बिहार, आंध्र प्रदेश देश का हिस्सा नहीं है’, लोकसभा में दीपेंद्र हुड्डा पर ‘लाल-पीले’ हो गए ललन सिंह

नई दिल्ली/मुंगेर: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ …