नई दिल्ली,
‘ये दुकान पर नहीं मिलने वाला…’, एक ऐड में अमिताभ बच्चन को ये लाइन कहना महंगा पड़ गया है. उनसे जवाब मांगा गया है, उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई गई है. शिकायत में ये भी कहा गया है कि उन्होंने जनता से झूठ बोला है, उनके बीच भ्रम फैलाया है. इस ऐड की जमकर आलोचना की जा रही है. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल शुरू होने जा रही है. इस वजह से कंपनी के कई विज्ञापन वायरल हो रहे हैं. इसी बीच कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन का भी एक ऐड देखने को मिला, जहां वो कंपनी के ऑफर्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं. लेकिन उनकी कही एक लाइन ने सभी को नाराज कर दिया. बिग बी ने ऐड में कहा है कि ये दुकान पर नहीं मिलने वाला है. इस बात पर CAIT ने कंपनी और एक्टर के खिलाफ CCPA में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
कंज्यूमर को गुमराह करने की कोशिश
CAIT ने इस विज्ञापन को देश के छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया है. साथ ही विज्ञापन को वापस लेने की मांग भी की है. कहा गया है कि इस विज्ञापन के जरिए कंपनी और एक्टर दोनों ने ऑफलाइन दुकानदारों को नीचा दिखाने की कोशिश की है. साथ ही जनता के बीच भ्रम पैदा करने की स्थिति पैदा की गई है. शिकायतकर्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत गलत या भ्रामक विज्ञापन के लिए फ्लिपकार्ट पर सजा और बिग बी पर 10 लाख का जुर्माना लगाने की भी मांग की है. फ्लिपकार्ट ने इस मामले में भेजे गए मेल पर जवाब नहीं दिया. वहीं अब तक अमिताभ से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नाकाम रही है.
ऐड हुआ डिलीट?
CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने सीसीपीए में दायर शिकायत में कहा है कि धारा 2(47) के तहत परिभाषा के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन के माध्यम से मोबाइल कीमत के बारे में जनता को गुमराह किया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट मोबाइल जिस कीमत पर उपलब्ध करा सकती है, वह कोई ऑफलाइन व्यापारी नहीं दे सकता. इससे उन दुकानदारों की कमाई पर असर पड़ेगा. फ्लिपकार्ट अपनी कमाई करने के लिए उनके साथ गलत कर रहा है. ऑफलाइन दुकानों पर भी कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट ने यूट्यूब पर से इस ऐड को प्राइवेट कर लिया गया है. ये ऐड अब दिखाई नहीं दे रहा है.