गिल के डेंगू पर द्रविड़ का बड़ा खुलासा, बताया अब भी वह कैसे खेल सकते हैं पहला मैच’

चेन्नई

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने डेंगू से पीड़ित शुभमन गिल की हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का वर्ल्ड कप के दौरान बीमार पड़ना किसी झटके से कम नहीं है। भारत को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है। ऐसे में रोहित शर्मा के मजबूत ओपनिंग जोड़ीदार का उस मैच से बाहर रहना टीम किसी हालत में नहीं सह सकती। हेड कोच राहुल द्रविड़ की माने तो अभी भी उम्मीद की एक किरण बाकी है। राहुल द्रविड़ ने बताया कि गिल को मेडिकल टीम ने अबतक रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर नहीं किया है।

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
भारतीय हेड कोच ने कहा, ‘वह कल की तुलना में आज बेहतर महसूस कर रहे हैं, इसलिए यह सकारात्मक है और मेडिकल टीम दिन-प्रतिदिन के आधार पर निगरानी कर रही है। मेडिकल टीम जो भी निर्णय लेगी, हम देखेंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि परसों वह कैसा महसूस करते हैं।’ बीसीसीआई के एक सूत्र ने मीडिया से नाम न बताने की शर्त पर कहा कि, ‘डेंगू से उबरने में मरीज को सामान्य तौर पर सात से 10 दिन का समय लगता है। जल्बाजी नहीं करें। अगर यह सामान्य वायरल बुखार हुआ तो वह एंटीबायोटिक लेकर भी खेल सकता है लेकिन यह पूरी तरह से चिकित्सा टीम का फैसला होगा।’

वरना ईशन किशन खेलेंगे मैच
अगर शुभमन गिल मैच तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ईशन किशन शुरू में मिडिल ऑर्डर सेट-अप का हिस्सा थे, लेकिन संभवतः उनके बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने के साथ इन-फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। सूर्या के बारे में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा, ‘वह हमेशा एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।वह कुछ चीजों पर काम कर रहा है, वह कुछ चीजें सीख रहा है।

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क

About bheldn

Check Also

भारतीय टीम का ऐलान… बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट …