नई दिल्ली ,
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘धूम’ के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. 2004 में आई इस फिल्म को शानदार स्टाइल और स्वैग देने वाले, फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी का निधन हो गया है. रविवार सुबह उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 57 साल थी. संजय ने ‘धूम’ का सीक्वल ‘धूम 2’ भी डायरेक्ट किया था, जिसमें लीड रोल ऋतिक रोशन ने निभाया था.
संजय ने जिस तरह ‘धूम’ को अपने दौर की सबसे स्टाइलिश फिल्म बनाया था, उसके लिए सिनेमा फैन्स आज भी उन्हें खूब याद करते हैं. जानकारी के अनुसार संजय का निधन हार्ट अटैक से हुआ. संजय ने बतौर फिल्म डायरेक्टर अपना डेब्यू साल 2000 में आई एक छोटी सी फिल्म ‘तेरे लिए’ से किया था. लेकिन उनकी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप रही थी.
‘धूम’ फ्रैंचाइजी ने बना दिया सुपरहिट डायरेक्टर
संजय की दूसरी फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ (2002) थी. उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल और ट्यूलिप जोशी स्टारर इस फिल्म से संजय ने कामयाबी का स्वाद चखा. इसके बाद 2004 में जब वो ‘धूम’ लेकर आए, तो उन्हें बड़ी पहचान मिली. ‘धूम’ उस साल की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक तो थी ही, मगर इसे अपने दौर की सबसे स्टाइलिश फिल्मों में गिना जाता है.
इस कामयाबी को ‘धूम 2’ से संजय एक कदम और आगे लेकर गए. इस बार फिल्म के लीड हीरो ऋतिक रोशन थे. जहां पहली फिल्म में संजय ने जनता को रेसिंग बाइक्स का क्रेज और जॉन अब्राहम का स्टाइल दिया. वहीं ‘धूम 2’ में स्वैग भरे अंदाज में चोरियां करते ऋतिक ने जनता का दिल खूब जीता.
बाद में फीका पड़ा करियर
‘धूम’ फ्रैंचाइजी के बाद संजय ने इमरान खान, संजय दत्त और मिनिषा लांबा की फिल्म ‘किडनैप’ डायरेक्ट की. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी और फ्लॉप हो गई. इसके बाद उन्होंने जैकी भगनानी और अर्जुन रामपाल स्टारर ‘अजब गजब लव’ (2012) भी डायरेक्ट की, मगर ये फिल्म भी कामयाब नहीं रही.
उनकी आखिरी फिल्म 2020 में आई ओटीटी रिलीज ‘ऑपरेशन परिंदे’ थीं. अमित साध के लीड रोल वाली इस फिल्म को भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. 2012 में एक इंटरव्यू देते हुए संजय ने कहा था कि वो हर तरह की फिल्म करना चाहते हैं और धूम फ्रैंचाइज़ी से बाहर निकलकर कुछ और ट्राई करना चाहते हैं. लेकिन कुछ अलग ट्राई करने का ये फ़ॉर्मूला संजय के लिए अच्छे नतीजे नहीं लेकर आया.
हालांकि, इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी जोरदार एक्शन फिल्मों की कामयाबी के बीच, सिनेमा फैन्स सोशल मीडिया पर संजय को याद कर रहे थे. पहली दो ‘धूम’ फिल्मों की कामयाबी में उस स्टाइलिश अंदाज का बड़ा योगदान था, जो डायरेक्टर के तौर पर संजय गढ़वी ने फिल्मों को दिया था.