भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन

भोपाल

छठ पूजा आयोजन समिति व बिहार सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में बीएचईएल बरखेड़ा सरस्वती मंदिर छठ घाट में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का भव्य आयोजन में सोमवार को छठव्रती श्रद्धालु उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर चार दिवसीय छठ पूजा का पारण किया गया। जिसमें दूर दूर से एकत्र हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषी भोपाल एवं उत्तर भारतीय व्रतियों ने अपने दौरा और सूप में पूजन सामग्री और प्रसाद भगवान सूर्य एवं छठ मैया को अर्पित किया।

विश्व कल्याण एवं अपनी अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने की प्रार्थना के साथ तन, मन और पर्यावरण शुद्धि का 64 वा गरिमामय आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि छठव्रती श्रद्धालु ढाई दिनों तक निर्जला उपास कर संतान सुख, विद्या एवं बुद्धि प्राप्ति हेतु माता षष्टी की आराधना एवं भगवन सूर्य की उपासना करती है। आयोजन के मौके पर विधायक गोविंदपुरा एवं समिति के मुख्य संरक्षक श्रीमती कृष्णा गौर ने अपने उद्वोधन में कहा कि छठ महापर्व में छठ वर्ती सर्व प्रथम डूबते हुए सूर्य को प्रणाम करते है। इस आशा के साथ कि अस्त के बाद उदय निश्चित है जबकि दुनिया उगते हुए को सलाम करता है। इसका ये सन्देश है कि दु:ख – सुख में हम साथ साथ है।

भोजपुरी भजन गायकों ने दी आकर्षक भजनों की प्रस्तुति
उगा हे सुरुज देव
भेल भिनसरवा अरग केर वेरवा
पूजन केर वेरवा हो।
केलवा के पात पर उगलन सुरूजमल झाके झुके….
ये करेलु छठ वरतिया से झाके झुके जैसे छठ मईया के मधुरिम गीत/देवी जागरण एवं भजन गायन प्रसिद्ध लोक गायक राकेश पाठक एवं गायक – गायिकाओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। गायन की प्रस्तुति भक्तो को खूब लुभाया। हजारो भक्त छठी मईया की मधुरिम गीतों की धुन पर झूम उठे। जागरण के श्रोता दूर – दूर से आकर भक्तिरस में सराबोर हो उठे।

गोस्वामी समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी छठ पूजा:
गोस्वामी समाज के छोटे लाल गिरी ने बताया की सोमवार को छठ पर्व पर गोस्वामी समाज के लोगों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया। पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आतिशबाजी के साथ ढोल धमाके एवं भोजपुरी कलाकारों द्वारा छठ गीत का आयोजन किया गया । इस प्रकार बागसेवनीया, जाट खेड़ी, हताई खेड़ा डैम ,बरखेड़ा पठानी ,काली मंदिर आदि स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल क्रिकेट का महाकुंभ ऐबु कप 2023 का आगाज

भोपाल. बीएचईएल की प्रतिनिधि ऐबु यूनियन के तत्वाधान में होने वाले ऐबु कप 2023 सीजन- …